वायरल

हरियाणा से दिल्ली का सफर होगा आसान, रोहतक तक आएगी मेट्रो; इन जगहों पर बनेंगे स्टेशन

हरियाणा में मेट्रो विस्तार परियोजना को बहुत जल्द पंख लगने जा रहें हैं।

Ajay Sehrawat: हरियाणा में मेट्रो विस्तार परियोजना को बहुत जल्द पंख लगने जा रहें हैं। ग्रीन लाइट मेट्रो के विस्तार की योजना के तहत बहादुरगढ़ मेट्रो का निर्माण कार्य शुरू होने की संभावना बढ़ गई है। आमजन के लिए खुशखबरी है कि हरियाणा सरकार ने बहादुरगढ़ के शहीद ब्रिगेडियर होशियार सिंह मेट्रो स्टेशन से मेट्रो रेल की सेवा आसौदा तक करने का प्रस्ताव पास कर दिया है।

 

 

सीएम मनोहर लाल ने वित्त वर्ष 2023-24 के बजट में इस प्रोजेक्ट की घोषणा की थी। वहीं DMRC का मुख्य फोकस ज्यादा से ज्यादा नए इंटरचेंज स्टेशन बनाने और पहले से ऑपरेशनल मेट्रो कॉरिडोर का विस्तार करने पर है। जिसके लिए बहादुरगढ़ का स्थान सबसे उपयुक्त माना गया है।

 

 

बहादुरगढ़ होशियार सिंह स्टेडियम से लेकर आसौदा तक हाईवे के बीच-बीच में मेट्रो लाइन को तैयार करने के लिए फिजिबिलिटी सर्वे किया गया था, जिसमें कोई रुकावट नहीं मिली है। यह रूट बिना विवाद के बनने वाला माना जा रहा है।

फिजिबिलिटी के कच्चे सर्वे करने के लिए विभाग की टीम ने माना था कि इस रूट को तैयार करने से रोहतक को सीधे रूप से दिल्ली से जोड़ा जा सकता है। मेट्रो की सुविधा उपलब्ध होने से लोगों को दिल्ली के जाम से मुक्ति मिलेगी।

 

 

यहां बनेगा पहला और दूसरा मेट्रो स्टेशन

DMRC इंद्रप्रस्थ से इंद्रलोक बहादुरगढ़ ग्रीन लाइन पर प्रस्तावित मेट्रो कॉरिडोर पर भी बदलाव की तैयारी लंबे समय से कर रही थी और अब खट्टर सरकार की परमिशन के बाद इस दिशा में तेजी से आगे बढ़ा जाएगा।

मेट्रो को बहादुरगढ़ से रोहतक तक ले जाने के पहले चरण में केवल दो स्टेशन ही तैयार होंगे। इस बारे में अब जल्द ही फिजिबिलिटी सर्वे भी शुरू होगा। बहादुरगढ़ के होशियार सिंह स्टेडियम से आगे सबसे पहला मेट्रो स्टेशन सेक्टर- 16 के पास और दूसरा बाइपास पर आसौदा की तरफ होगा।

Back to top button