हरियाणा

Haryana News: हरियाणा में NH-11 पर सफर करना हुआ महंगा, NHAI ने बढ़ाई टोल दरें, यहां देखें नए रेट

नेशनल हाईवे ऑथोरिटी ऑफ इंडिया (NHAI) ने हरियाणा में एक और टोल प्लाजा पर टोल दरों में बढ़ोतरी कर आमजन की जेब ढीली करने का काम किया है।

Haryana News: नेशनल हाईवे ऑथोरिटी ऑफ इंडिया (NHAI) ने हरियाणा में एक और टोल प्लाजा पर टोल दरों में बढ़ोतरी कर आमजन की जेब ढीली करने का काम किया है। अब रेवाड़ी- जैसलमेर NH-11 से गुजरकर रेवाड़ी से नारनौल का सफर महंगा हो गया है।

NHAI ने टोल टैक्स दरों में बढ़ोतरी कर दी है, जो रात 12 बजे से प्रभावी हो गई है। अब काठूवास टोल प्लाजा पर छोटे वाहनों जैसे वैन, जीप, कारों को टोल के रूप में एकतरफा यात्रा के लिए 90 और वापसी यात्रा के लिए 135 रुपये चुकाने होंगे।

वहीं टोल प्लाजा के 20 km के दायरे में आने वाले रेवाड़ी, अलवर और महेंद्रगढ़ के गांवों के लिए पर्सनल वाहनों को मासिक पास के लिए 330 रुपये का भुगतान करना होगा।

बता दें कि निर्माण एजेंसी द्वारा नारनौल तक अनुभाग, जिसमें रेवाड़ी बाईपास के का कुछ हिस्से को मिलाकर अटेली बाईपास, बाछोद रीअलाइनमेंट , काठूवास फ्लाइओवर सहित कुछ अधूरे कार्यों को पूरा कर लिया गया है, जिसके बाद NHAI द्वारा टोल दरों में बढ़ोतरी का फैसला लिया गया है।

बढ़ी हुई टोल दरें

कार, जीप, वैन या हल्के मोटर वाहन की दरें

• एकतरफा यात्रा के लिए शुल्क दरें (रूपये में)-
पहले-70 अब-90
• शुल्क (एक दिन के अन्दर वापसी यात्रा अधिकतम संख्या दो )
पहले-105 अब-135
• मासिक पास (एकतरफा 50 यात्राओं के लिए के तहत चलने वाले मान्य)
पहले-2290 अब-3000
• जिले में पंजीकृत वाणिज्यिक (राष्ट्रीय परमिट के तहत चलने वाले वाहनों को छोड़कर) वाहन के लिए शुल्क:
पहले-35 अब-45

ये भी पढ़ें:   News of the day : गुरपतवंत सिंह पन्नू की धमकी- 13 दिसंबर को संसद भवन पर करेंगे हमला, दिल्ली बनेगा पाकिस्तान

हल्के वाणिज्यिक वाहन हल्के माल वाहन या मिनी बस की दरें

• एकतरफा यात्रा के लिए
पहले-110 अब-145
• शुल्क (एक दिन के अन्दर वापसी यात्रा अधिकतम संख्या दो)
पहले-165 अब-220
• मासिक पास (एकतरफा 50 यात्राओं के लिए के तहत चलने वाले मान्य)
पहले-3700 अब-4485
• जिले में पंजीकृत वाणिज्यिक (राष्ट्रीय परमिट के तहत चलने वाले वाहनों को छोड़कर) वाहन के लिए शुल्क:
पहले-55 अब-75

ट्रक, बस (दो धुरी वाले) वाहनों की दरें-

• एकतरफा यात्रा के लिए
पहले-230 अब-305
• शुल्क (एक दिन के अन्दर वापसी यात्रा अधिकतम संख्या दो)
पहले-350 अब-455
• मासिक पास (एकतरफा 50 यात्राओं के लिए के तहत चलने वाले मान्य)
पहले-7750 अब-10155
• जिले में पंजीकृत वाणिज्यिक (राष्ट्रीय परमिट के तहत चलने वाले वाहनों को छोड़कर) वाहन के लिए शुल्क:
पहले-115 अब-150

तीन पहिया वाले वाणिज्यिक वाहनों की दरें-

• एकतरफा यात्रा के लिए
पहले-255 अब-330
• शुल्क (एक दिन के अन्दर वापसी यात्रा अधिकतम संख्या दो)
पहले-380 अब-500
• मासिक पास (एकतरफा 50 यात्राओं के लिए के तहत चलने वाले मान्य)
पहले-8455 अब-1180
• जिले में पंजीकृत वाणिज्यिक (राष्ट्रीय परमिट के तहत चलने वाले वाहनों को छोड़कर) वाहन के लिए शुल्क:
पहले-125 अब-165

एम.ए.वी./ एच.सी. एम. / ई. एम. ई. (4 से 6 धुरी वाले) वाहनों की दरें-

ये भी पढ़ें:   Naveen naru arrested : हरियाणवी कलाकार नवीन नारु अरेस्ट, महिला सहयोगी से रेप और ब्लैकमेलिंग का आरोप

• एकतरफा यात्रा के लिए
पहले-365 अब-480
• शुल्क (एक दिन के अन्दर वापसी यात्रा अधिकतम संख्या दो)
पहले-545 अब-715
• मासिक पास (एकतरफा 50 यात्राओं के लिए के तहत चलने वाले मान्य)
पहले-12150 अब-15925
• जिले में पंजीकृत वाणिज्यिक (राष्ट्रीय परमिट के तहत चलने वाले वाहनों को छोड़कर) वाहन के लिए शुल्क:
पहले-180 अब-240

वृदाकार वाहन (सात या अधिक धुरी वाले) वाहनों की दरें-

• एकतरफा यात्रा के लिए
पहले-445 अब-580
• शुल्क (एक दिन के अन्दर वापसी यात्रा अधिकतम संख्या दो)
पहले-665 अब-870
• मासिक पास (एकतरफा 50 यात्राओं के लिए के तहत चलने वाले मान्य)
पहले-14795 अब-19390
• जिले में पंजीकृत वाणिज्यिक (राष्ट्रीय परमिट के तहत चलने वाले वाहनों को छोड़कर) वाहन के लिए शुल्क:
पहले-220 अब-290

Nitesh Kumar

मेरा नाम नितेश कुमार है। मैं पिछले 3 साल से पत्रकारिता में हूं। मेरी सेवाएं इंडिया न्यूज डिजीटल, चौपाल टीवी डिजीटल और राजस्थान खबर पर दी हैं। मेरा पत्रकारिता में बॉलिवुड, स्पोर्ट्स में अनुभव है।
Back to top button