कृषिवायरल

Viral Video: किसान ने निकाला खेत में पौधा लगाने का तगड़ा जुगाड़, दो मजदूर मिलकर कर लेंगे दस का काम! धांसू आइडीया 

Viral Video: शहर से लेकर गांव तक… देश का कोना-कोना प्रतिभाशाली लोगों से भरा पड़ा है। यही वजह है कि सोशल मीडिया पर आए दिन कोई न कोई जुगाड़ वाला वीडियो देखने को मिल जाता है।अब एक कुछ ऐसा ही वीडियो सोसल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है , जिसमें किसान ने खेत में पौधे लगाने के लिए कमाल का तरीका ढूंढ निकाला है। ये आइडिया इतना बढ़िया है कि इसमें खुरपा (पौधा लगाने के लिए इस्तेमाल किया जाने वाला टूल) लेकर गड्ढा खोदने की भी जरूरत नहीं पड़ेगी। बस मेड़ तैयार हो तो कई घंटों का काम चुटकियों में निपटा सकता है । इससे समय के साथ-साथ पैसे की बचत होगी और मजदूर खोजने की जरूरत भी नहीं पड़ेगी।
माइक्रो ब्लॉगिंग साइट पर शेयर किया गया एक जुगाड़ वाला वीडियो सबका ध्यान खींच रहा है। क्लिक के शुरुआत में देखा जा सकता है कि खेत में पौधा लगाने का काम चल रहा है। पर ये क्या… इस काम को करने के लिए वहां पर न तो ज्यादा मजदूर हैं और न ही कोई इसके लिए हाथों का इस्तेमाल कर रहा है। आमतौर पर खेत में बीज या पौधा लगाने के लिए चार-पांच लोगों की जरूरत होती है। सबसे पहले लूज मिट्टी वाली एक मेड़ तैयार की जाती है, जिससे गड्ढे खोदने की जरूरत न पड़े। फिर इस पर ढीले हाथों से एक लाइन से उचित दूरी बनाकर पौधे लगा दिए जाते हैं। इस काम में काफी समय और पैसा खर्च होता है। पर हो रहे वायरल वीडियो में जिस तरीके से इस काम को आसान बनाया गया है वो कमाल है। क्लिप में देखा जा सकता है कि एक आदमी ने अपने हाथ में कोन के वाली चीज पकड़ रखी है, जो रस्सी और डंडा बांधकर बनाई गई है। वो बहुत आराम से टूल को मिट्टी में रखता है और दूसरा आदमी कोन के अंदर पौधा डाल देता है।
इस तकनीक जहां लोगों को जुगाड़ के मामले महारथ हाँसील हो रही है वहीं जुगाड़ से किसान को भी तगड़ा फायदा मिल रहा है जिससे समय ओर पेस दोनों की बचत हो रही है
इस वायरल वीडियो को ट्विटर पर फाइजन (@TheFigen_) नाम के हैंडल से पोस्ट किया गया है। 24 मई को शेयर किए गए इस क्लिप को अभी तक 84 हजार से ज्यादा लोग देख चुके हैं। इसके अलावा लगभग 1 हजार लोगों ने इसे लाइक भी किया है। यूजर्स कमेंट के जरिए अपने रिएक्शन भी दे रहे हैं। एक ने लिखा- ये बढ़िया तरीका है, पर सिर्फ ढीली मिट्टी वाले खेत के लिए कारगर है। दूसरे ने कमेंट किया- इसे कहते हैं स्मार्ट वर्क। खैर, आपको खेती करने का ये देसी जुगाड़ कैसे लगा? कमेंट कर हमें बताएं।

Sudesh Poonia

मैं पत्रकार सुदेश पूनियां, पिछले साढ़े तीन साल से पत्रकारिता से जुड़ा हुआ हूं। पिछले काफी समय से डिजीटल मीडिया और You Tube Dharatal News चैनल पर कार्यरत हूं। मेरा हरियाणा की राजनीति और खबरों में काफी अनुभव है।
Back to top button