DEASI Award 2024 : हरियाणा में जींद जिले के इस गांव की महिला किसान संतोष देवी पर बनी फिल्म को मिला बेस्ट फिल्म अवार्ड
Feb 24, 2024, 15:15 IST

काफी प्रेरणादायक है महिला की सक्सेस स्टोरी
DEASI Award 2024 : हरियाणा के जींद जिले के गांव मोहम्मद खेड़ा की महिला किसान संतोष देवी (Santosh devi) पर हमेटी जींद द्वारा प्राकृतिक खेती पर बनाई गई फिल्म को राष्ट्रीय स्तर पर बेस्ट फिल्म अवार्ड दिया गया है। यह अवार्ड मैनेज हैदराबाद में आयोजित पुरस्कार वितरण समारोह में भारत सरकार में कृषि मंत्रालय के अतिरिक्त सचिव फैज अहमद किदवई आईएएस व मैनेज हैदराबाद के महानिदेशक डा. पी चंद्रशेखर ने प्रदान किया। हमेटी जींद की तरफ से उपनिदेशक आरके मेहता व प्रशिक्षक डा. सुभाष चंद्र ने (DEASI Award) अवार्ड प्राप्त किया। इस अवसर पर प्रशिक्षक डा. सुभाष चंद्र को भी हमेटी जींद में खाद बीज विक्रेताओं के लिए चलाए जा रहे डाएसी कोर्स के बेहतर क्रियान्वन की खातिर बेस्ट ट्रेनर फेसिलिटेटर का अवार्ड भी प्रदान किया गया। डा. सुभाष चंद्र (Subhash chander) ने बताया कि संतोष देवी की प्राकृतिक खेती में सफलता की कहानी पर बनी यह फिल्म बहुत शिक्षाप्रद है जो जहरमुक्त खाद्यान्न उत्पादन, प्रकृति के बचाव, हवा,पानी व भूमि जैसे प्राकृतिक संसाधनों के संरक्षण तथा टिकाऊ व लाभप्रद खेती करने का संदेश देती है।