Movie prime

DEASI Award 2024 : हरियाणा में जींद जिले के इस गांव की महिला किसान संतोष देवी पर बनी फिल्म को मिला बेस्ट फिल्म अवार्ड

 
DEASI Award 2024 : हरियाणा में जींद जिले के इस गांव की महिला किसान संतोष देवी पर बनी फिल्म को मिला बेस्ट फिल्म अवार्ड

काफी प्रेरणादायक है महिला की सक्सेस स्टोरी

DEASI Award 2024 : हरियाणा के जींद जिले के गांव मोहम्मद खेड़ा की महिला किसान संतोष देवी (Santosh devi) पर हमेटी जींद द्वारा प्राकृतिक खेती पर बनाई गई फिल्म को राष्ट्रीय स्तर पर बेस्ट फिल्म अवार्ड दिया गया है। यह अवार्ड मैनेज हैदराबाद में आयोजित पुरस्कार वितरण समारोह में भारत सरकार में कृषि मंत्रालय के अतिरिक्त सचिव फैज अहमद किदवई आईएएस व मैनेज हैदराबाद के महानिदेशक डा. पी चंद्रशेखर ने प्रदान किया। हमेटी जींद की तरफ से उपनिदेशक आरके मेहता व प्रशिक्षक डा. सुभाष चंद्र ने (DEASI Award) अवार्ड प्राप्त किया। इस अवसर पर प्रशिक्षक डा. सुभाष चंद्र को भी हमेटी जींद में खाद बीज विक्रेताओं के लिए चलाए जा रहे डाएसी कोर्स के बेहतर क्रियान्वन की खातिर बेस्ट ट्रेनर फेसिलिटेटर का अवार्ड भी प्रदान किया गया। डा. सुभाष चंद्र (Subhash chander) ने बताया कि संतोष देवी की प्राकृतिक खेती में सफलता की कहानी पर बनी यह फिल्म बहुत शिक्षाप्रद है जो जहरमुक्त खाद्यान्न उत्पादन, प्रकृति के बचाव, हवा,पानी व भूमि जैसे प्राकृतिक संसाधनों के संरक्षण तथा टिकाऊ व लाभप्रद खेती करने का संदेश देती है। DEASI Award 2024 : हरियाणा में जींद जिले के इस गांव की महिला किसान संतोष देवी पर बनी फिल्म को मिला बेस्ट फिल्म अवार्ड DEASI Award 2024: The film based on Santosh Devi, a woman farmer from this village in Jind district of Haryana, received the Best Film Award इस फिल्म की मुख्य पात्र संतोष देवी अन्य महिलाओं व किसानों के लिए प्रेरणा की स्रोत हैं, जिसने भीड़ भाड़ वाले शहरी जीवन को छोड़ कर गांव के शांतिप्रिय जीवन को अपनाया व खेती को गाय आधारित प्राकृतिक पद्धति से कर उदहारण पेश किया है। बढ़ती बीमारियों, घटती भूमि की उर्वरा शक्ति व खेती में बढ़ते खर्चे को देखते हुए प्राकृतिक आवश्यक (DEASI Award) हो गई है। इस के लिए हरियाणा सरकार किसानों को देशी गाय खरीदने के लिए 25 हजार रुपये अनुदान, जैविक खाद बनाने के लिए चार ड्रम, प्रदर्शन प्लांट पर 4 हजार अनुदान तथा किसानों को निशुल्क प्रशिक्षण जैसी मदद कर रही है। किसान इसके लिए कृषि विभाग (Agriculture department haryan) हरियाणा के प्राकृतिक खेती के पोर्टल पर पंजीकरण करवा कर (DEASI Award) फायदा ले सकते हैं तथा कृषि विभाग के प्रशिक्षण संस्थान हमेटी जींद व गुरुकुल कुरुक्षेत्र में प्राकृतिक खेती का निशुल्क प्रशिक्षण ले सकते हैं। डा. सुभाष ने बताया कि कोई भी मैट्रिक पास व्यक्ति हमेटी (HAMETI Jind) जींद से एक वर्ष का कृषि सेवाओं के लिए रोजगारमुखी कृषि डिप्लोमा कोर्स कर सकता है। यह डिप्लोमा कोर्स खाद, बीज व कीटनाशक की दुकान करने के लिए लाइसेंस लेने हेतू आवश्यक है। इस डिप्लोमा के सर्टिफिकेट से पेस्टीसाइड (Passtiside) कंपनी में कार्य करने में भी मदद मिलती है।