Delhi news : दिल्ली में बहुमंजिला इमारत में आग, 5 लोग जिंदा जले, एक लापता
Jan 19, 2024, 06:18 IST

Delhi news : उत्तर पश्चिमी दिल्ली के पीतमपुरा इलाके में वीरवार रात को एक घर में आग लगने से कम से कम 5 लोगों की झुलसकर मौत हो गई। दमकल अधिकारियों ने इसकी जानकारी दी। अधिकारियों ने बताया कि एक व्यक्ति लापता है। अधिकारियों ने बताया कि रात आठ बजे पीतमपुरा से आग लगने की सूचना मिली और दमकल की आठ गाड़ियों को मौके पर भेजा गया। दिल्ली दमकल सेवा (डीएफएस) के एक अधिकारी ने बताया कि आग लगने की घटना में पांच लोगों की मौत हो गई और एक व्यक्ति लापता है। अधिकारी ने कहा कि आग पर काबू पा लिया गया है। मौके पर पुलिसकर्मी और बचाव दल भी मौजूद थे।