Movie prime

Haryana news : महंगा पड़ रहा मित्रां नु शौक हथियारों दा, जींद में 3 युवकों ने अपने सोशल मीडिया एकाउंट पर डाली हथियारों के साथ फोटो, पुलिस ने केस दर्ज किया

In Jind, 3 youth posted photos and videos with weapons on their social media accounts, police registered a case
 
Haryana news : महंगा पड़ रहा मित्रां नु शौक हथियारों दा, जींद में 3 युवकों ने अपने सोशल मीडिया एकाउंट पर डाली हथियारों के साथ फोटो, पुलिस ने केस दर्ज किया

Haryana news : हरियाणा के जींद में सोशल मीडिया पर हथियारों के साथ फोटो डालकर दबदबा बनाने की कोशिश करने वाले आैर आम जनता में दहशत फैलाने वालों के खिलाफ जिला पुलिस सख्ती से निपट रही है। अब पुलिस द्वारा इंस्टाग्राम, फेसबुक और यू-ट्यूब आदि सोशल मीडिया के सभी प्लेटफार्म पर ढूंढ-ढूंढकर हथियारों के साथ फोटो डालने वालों के खिलाफ मामले दर्ज किए जा रहे हैं। जींद के अलेवा, जींद और उचाना में युवकों के खिलाफ आईटी एक्ट, आम्र्ज एक्ट समेत विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किए गए हैं।


सीआईए पुलिस ने सोशल मीडिया को खंगालते हुए देखा कि इंस्टाग्राम पर नितिन जुलानी नाम से आईडी बनाई गई है और इस पर हथियारों के साथे फोटो, वीडियो पोस्ट की (Haryana news) गई है। इस पर पुलिस ने आईडी के आधार पर तुरंत आईटी एक्ट, आम्र्ज एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया। वहीं इंस्टाग्राम पर ही एक भूरिया काकड़ौद के नाम से आईडी मिली, जिस पर हथियारों के साथ रील्स बनाकर डाली गई थी। इस तरह की पोस्ट और वीडियो से जहां आम आदमी में दहशत का माहौल पैदा हो ता है तो वहीं अपराध को भी बढ़ावा मिल रहा है।

Haryana news : महंगा पड़ रहा मित्रां नु शौक हथियारों दा, जींद में 3 युवकों ने अपने सोशल मीडिया एकाउंट पर डाली हथियारों के साथ फोटो, पुलिस ने केस दर्ज किया
In Jind, 3 youth posted photos and videos with weapons on their social media accounts, police registered a case

वहीं कुलबीर पेगां नाम की इंस्टाग्राम आईडी पर भी हथियारों के साथ फोटो में एक युवक लेटे हुए है और उसके चारों तरफ हथियार बेड पर बिछे हुए दिखाई दे रहे हैं। पुलिस ने नितिन जुलानी, कुलबीर पेगा और भूरिया काकड़ौद के खिलाफ मामला दर्ज कर लिए हैं। एसपी सुमित कुमार ने कहा कि सोशल मीडिया के (Haryana news) किसी भी प्लेटफार्म पर हथियारों के साथ फोटो और वीडियो डालना कानूनी जुर्म है और जो भी इस तरह की हरकत करते हुए मिलेगा, उसके खिलाफ मामला दर्ज किया जाएगा। इस तरह की गतिविधियों से आम जनता में डर का माहौल पैदा हो रहा है।