Movie prime

जींद नागरिक अस्पताल में इमरजेंसी वार्ड को किया आधुनिक, मरीजों को तुरंत मिलेगा इलाज 

 एडवांस मानिटर्स की सुविधा की शुरुआत
 
जींद नागरिक अस्पताल में इमरजेंसी वार्ड को किया आधुनिक, मरीजों को तुरंत मिलेगा इलाज 
स्वचालित अंबू बैग मशीन

जींद के नागरिक अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में मरीजों के आधुनिक सुविधा मिलेगी। अस्पताल प्रशासन द्वारा इमरजेंसी में सुविधाओं को बढ़ाया हैं, ताकि गंभीर मरीजों को तुरंत ही इलाज मिल सके। मरीजों के चेकअप के लिए आधुनिक उपकरण लगाए गए हैं। जहां पर मरीज के आते ही चेकअप हो जाएगा और मरीज को तुरंत ही इलाज शुरू हो सके।

पिछले लंबे समय से इमरजेंसी में लगे कई उपकरण काम नहीं कर रहे थे, इसके चलते सड़क हादसे या अन्य किसी कारण से गंभीर मरीजों का पूरा चेकअप नहीं हो पाता था और इलाज में डाक्टरों को परेशानी होती थी, लेकिन अब यह दिक्कत नहीं रहेगी। इमरजेंसी में सुविधाओं का नागरिक अस्पताल के डिप्टी एमएस डाण् राजेश भोला ने जायजा लिया और इसके लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। 

इमरजेंसी में मरीजों को यह मिलेगी 


नागरिक अस्पताल में इमरजेंसी कई आधुनिक उपकरण लगाए गए हैं। इसमें सबसे पहले उन्नत सीपीआर बेड शामिल हैं। इसमें गंभीर मरीज को इस बेड पर इलाज किया जाएगा और इसमें उच्च गुणवता की सीपीआर की सुविधा होगी। इस बेड पर बेहतर सुविधा होने से मरीज के इलाज में आसानी होगी और उनकी जान को बचाया जा सकेगा। 

 एडवांस मानिटर्स की सुविधा की शुरुआत :  इमरजेंसी में मरीजों के स्वास्थ्य पर नजर रखने के लिए  एडवांस मानिटर्स लगाए गए हैं। जहां पर दाखिल मरीज  की बीपीए धड़कन पर मानिटर्स के माध्यम से नजर रखी जा सकेगी। इसके लिए इमरजेंसी में इन मानिटर्स को इंस्टाल कर दिया गया हैं और इमरजेंसी वार्ड में बेड के पास ही लगाया गया हैं। 

स्वचालित अंबू बैग मशीन :  इमरजेंसी में आधुनिक आटोमेटिक अंबू बैग मशीन लगाई गई हैं। इसमें मरीज का सीपीआर जांच के साथ.साथ वेंटिलेटर की सुविधा होगी। जब मरीज को सांस लेने में दिक्कत होगी तो स्वचालित अंबू बैग मशीन लगा दी जाएगी और मरीज को सांस लेने में दिक्कत का समाधान हो सकेगा। 

इमरजेंसी वार्ड में स्वच्छता का विशेष ध्यान रखा जा रहा है। मरीजों व परिजनों को सही जानकारी और उचित दिशा.निर्देश देने के लिए बाहर एक सुरक्षा डेस्क स्थापित की गई है।

 क्रैश कार्ट प्रबंधन : आपातकालीन दवाओं को सुव्यवस्थित रूप से क्रैश कार्ट में रखा गया है ताकि जरूरत पडऩे पर उन्हें बिना देरी उपयोग में लाया जा सके।

डिप्टी एमएस डा राजेश भोला ने बताया कि इंचार्ज डा मृत्युंजय गुप्ता की देखरेख में इमरजेंसी में सुविधाओं को बढ़ाया गया हैं। जहां पर मरीजों को तुरंत ही इलाज मिल सकेगा और गंभीर मरीजों का तुरंत ही चेकअप हो सकेगा। इमरजेंसी विभाग को और भी अत्याधुनिक बनाने के लिए प्रयास लगातार जारी रहेंगे ताकि मरीजों को जल्द से जल्द सर्वोत्तम इलाज उपलब्ध हो सके।