खटकड़ गांव की बेटी ने नेशनल गेम्स में तलवारबाजी में जीता सिल्वर मेडल

गांव खटकड़ की बेटी हर्ष खटकड़ ने उत्तराखंड के हल्द्वानी में हुए 38वें नेशनल गेम्स में तलवारबाजी में अपनी प्रतिभा का लोहा मनाया हैं। जहां पर हर्ष खटकड़ पुत्री बलराज सिंह ने तलवारबाजी में दूसरे स्थान पर रहते हुए सिल्वर पदक जीता हैं। इस प्रतियोगिता में 21 राज्य के खिलाड़ियों ने भाग लिया था।
जहां पर दूसरे खिलाड़ियों को पछाड़ते हुए हर्ष खटकड़ ने सिल्वर पदक जीतने में कामयाब रही। यह प्रतियोगिता 13 फरवरी को हुई थी। इसमें तलवारबाजी की फायल फैंसिंग में भाग लिया। हर्ष खटकड़ के सिल्वर पदक जीतने पर गांव में खुशी का माहौल बना हुआ हैं। जहां पर परिवार के लोगों ने लड्डू बांटकर खुशी जताई।
हर्ष खटकड़ के दादा मिया सिंह खटकड़ ने बताया कि उसकी पोत्री पंजाब विश्वविद्यालय में बीकाम सेकेंड ईयर की छात्रा हैं। जहां पर पढ़ाई के साथ हर्ष खटकड़ तलवारबाजी की बेहतरीन खिलाड़ी हैं। इससे पहले भी वह कई प्रतियोगिता में भाग लेकर पदक जीतकर अपने गांव, जिले का नाम रोशन कर चुकी हैं।
उन्होंने बताया कि हर्ष खटकड़ का सपना हैं कि वह अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत का प्रतिनिधित्व करके देश के लिए मेडल जीतना चाहती हैं। हर्ष कुमार के दादा मिया सिंह खटकड़ रिटायर्ड कर्मचारी हैं और फिलहाल सेवानिवृत कर्मचारियों के एसोसिशन में सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं।
हर्ष खटकड़ की इस उपलब्धि पर पूर्व केंद्रीय मंत्री बीरेंद्र सिंह, सेवानिवृत एक्सईएन पालाराम, रिटायर्ड चीफ इंजीनियर साधुराम सिंगला, खजान सिंह खटकड़, आजाद आर्य, रिटायर्ड कर्मचारी अधिकारी एसोसिएशन के प्रधान किताब सिंह भनवाला ने बधाई दी और उसके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
उन्होंने कहा कि ग्रामीण आंचल से निकलक हर्ष खटकड़ की इस उपलब्धि पर हर किसी को खुशी हैं। अगर इसी तरह हर्ष खटकड़ मेहनत करती रही तो वह प्रदेश व देश का नाम अंतराष्ट्रीय स्तर पर करेगी। हर्ष खटकड़ की इस उपलब्धि पर जल्द ही सम्मान समारोह का आयोजन किया जाएगा।