जींद में बड़ा सड़क हादसा गोगामेड़ी से महाकुंभ जा रहे साधुओं की गाड़ी को बस ने मारी टक्कर

हरियाणा के जींद से पानीपत जाने वाले मार्ग पर शनिवार को गोगामेड़ी से प्रयागराज महाकुंभ में जा रहे साधुओं की गाड़ी को तेज रफ्तार रोडवेज बस ने टक्कर मार दी। बस रोडवेज विभाग में किलोमीटर स्कीम के तहत चलती हैं। बस की टक्कर के बाद साधुओं की बुलेरो गाड़ी अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई। इसमें घायल चार साधुओं को उपचार के लिए नागरिक अस्पताल जींद में दाखिल करवाया गया। जहां से डाक्टरों ने उनको पीजीआइ रोहतक रेफर कर दिया।
उत्तर प्रदेश के रामपुर जिले के साधु गोगामेड़ी में पूजा करने के लिए गए थे। वहां पर गोगामेड़ी से साधु प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ में जाने के निकले थे। वीरवार को सभी साधु बुलेरो गाड़ी में सवार होकर गोगामेड़ी से सीधे प्रयागराज महाकुंभ में जाने के लिए निकले थे। जब वह जींद-पानीपत मार्ग पर गांव निर्जन के निकट पहुंचे तो रोडवेज में किलोमीटर स्कीम के तहत शामिल बस ने ओवरटेक करते हुए बुलेरो गाड़ी को साइड से टक्कर मार दी।
टक्कर लगते ही बुलेरो गाड़ी अनियंत्रित हो गई और सड़क किनारे पेड़ से टकरा गई। इसमें चारों साधु व ड्राइवर घायल हो गए। आसपास के लोगों ने साधुओं को गाड़ी से निकालकर नागरिक अस्पताल पहुंचाया। जहां पर चिकित्सकों ने राजगिरी और विनोद गिरी की गंभीर हालात देखते हुए पीजीआइ रोहतक रेफर कर दिया।
घायलों की पहचान उत्तरप्रदेश के गांव मिलक निवासी राजगिरी, विनोद गिरी, बरेली निवासी नरेश गिरी, ड्राइवर राहुल के रूप में हुई। हादसे में घायल नरेश गिरी ने बताया कि 26 फरवरी शिवरात्रि हैं और इसकी पूजा उन्होंने महाकुंभ में स्नान करना था। इसलिए सभी साधुओं के साथ गोगामेड़ी से महाकुंभ के लिए निकले थे। हादसे में सभी घायल हो गए। उसने बताया कि बस तेज स्पीड में थी और उन्होंने हादसे को अंजाम दिया हैं।