Train Canceled : यात्री होंगे परेशान! लंबी दूरी की 56 ट्रेनें होंगी प्रभावित, 32 ट्रेन तीन माह तक रद्द
रेलवे ने मौसम में बदलाव के चलते 56 ट्रेनों के संचालन को लेकर आदेश जारी किए हैं। 3 महीने तक 32 ट्रेनों को रद्द रखा जाएगा, वहीं 20 ट्रेनों के संचालन की अवधि में कटौती होगी।
अगले महीने से ट्रेन में सफर करने वाले यात्रियों की परेशानी बढ़ने वाली है। रेलवे ने मौसम में बदलाव के चलते 56 ट्रेनों के संचालन को लेकर आदेश जारी किए हैं। 3 महीने तक 32 ट्रेनों को रद्द रखा जाएगा, वहीं 20 ट्रेनों के संचालन की अवधि में कटौती होगी। धुंध में हादसों के डर के कारण ही इन ट्रेनों का संचालन प्रभावित हो रहा है।
इन ट्रेनों का संचालन होगा प्रभावित
22406-05 आनंद विहार- भागलपुर- आनंद विहार गरीबरथ सप्ताह में 3 दिन की बजाय दिसंबर से 2 दिन चलेगी। 13019-20 हरिद्वार-काठगोदाम- हरिद्वार सप्ताह के 6 दिन, 12317 कोलकाता- अमृतसर सिर्फ बुधवार, 12318 सिर्फ शुक्रवार, 12357 कोलकाता- अमृतसर सिर्फ मंगलवार, 12358 अमृतसर- कोलकाता सिर्फ वीरवार, 11123-24 ग्वालियर बरौनी- ग्वालियर सप्ताह में 5 दिन, 11109-10 झांसी- लखनऊ-झांसी सप्ताह के 5 दिन चलेगी। अम्बाला-बरौनी 2 दिसंबर, नई दिल्ली-मालदा 4 से तो ऋषिकेश-जम्मूतवी 8 दिसंबर से रहेगी रद्द
यह ट्रेन रहेगी रद
12207 काठगोदाम-जम्मूतवी 9 दिसंबर से 24 फरवरी
12208 जम्मूतवी-काठगोदाम 7 दिसंबर से 22 फरवरी
12209 कानपुर-काठगोदाम 9 दिसंबर से 24 फरवरी
12210 काठगोदाम-कानपुर 8 दिसंबर से 23 फरवरी
14003 मालदा-नई दिल्ली 6 दिसंबर से 28 फरवरी
14004 नई दिल्ली-मालदा 4 दिसंबर से 26 फरवरी
14523 बरौनी-अम्बाला 4 दिसंबर से 26 फरवरी
14524 अम्बाला-बरौनी 2 दिसंबर से 24 फरवरी
14605 ऋषिकेश-जम्मूतवी 8 दिसंबर से 23 फरवरी
14606 जम्मूतवी-ऋषिकेश 7 दिसंबर से 22 फरवरी
14615 लालकुआं-अमृतसर 6 दिसंबर से 28 फरवरी
14616 अमृतसर-लालकुआं 6 दिसंबर से 28 फरवरी
14617 पूर्णिया-अमृतसर 3 दिसंबर से 2 मार्च
14618 अमृतसर-पूर्णिया एक दिसंबर से 28 फरवरी
14630 फिरोजपुर-चंडीगढ़ एक दिसंबर से 28 फरवरी
14629 चंडीगढ़-फिरोजपुर 2 दिसंबर से एक मार्च
14503 कालका-कटरा 2 दिसंबर से 27 फरवरी
14504 कटरा-कालका 3 दिसंबर से 28 फरवरी
14505 अमृतसर-नंगलडैम एक दिसंबर से 28 फरवरी
14506 नंगलडैम-अमृतसर एक दिसंबर से 28 फरवरी
14213 वाराणसी-बहराइच एक दिसंबर से 28 फरवरी
14214 बहराइच-वाराणसी 2 दिसंबर से एक मार्च
14541 चंडीगढ़-अमृतसर एक दिसंबर से 28 फरवरी
14542 अमृतसर-चंडीगढ़ 2 दिसंबर से एक मार्च
12327 हावड़ा-देहरादून 2 दिसंबर से 27 फरवरी
12328 देहरादून-हावड़ा 3 दिसंबर से 28 फरवरी
14111 मुज्जफरपुर-इलाहाबाद एक दिसंबर से 25 फरवरी
14112 इलाहाबाद-मुज्जफरपुर एक दिसंबर से 25 फरवरी
20451 नई दिल्ली-कोटा एक दिसंबर से 28 फरवरी
20452 कोटा-नई दिल्ली एक दिसंबर से 28 फरवरी
19611 अजमेर-अमृतसर 4 दिसंबर से 28 फरवरी
19614 अमृतसर-अजमेर 5 दिसंबर से एक मार्च तक रद्द रहेगी।
नोट: ट्रेन नंबर 14681-82 दिल्ली-जालंधर-दिल्ली का संचालन अम्बाला के बीच नहीं होगा।
