Movie prime

Rohtak Bus Service : रोहतक से यूपी के बड़ौत व सोनीपत के लिए चलेगी स्पेशल बस, टाइम टेबल तैयार

रोहतक डिपो ने दी बसें चलाने की अनुमति, जल्द शुरू होगा बसों का संचालन

 
Rohtak Bus Service : रोहतक से यूपी के बड़ौत व सोनीपत के लिए चलेगी स्पेशल बस, टाइम टेबल तैयार

यात्रियों के लिए बस सुविधा -बढ़ाई जा रही है। इसमें शहर के डिपो से यूपी के बड़ौत और  दिल्ली वाया रोहतक सोनीपत के व बीच बसें चलाई जाएगी। इसके लिए डिपो से अनुमति दे । दी गई है। इसमें यूपी में बागपत न जिले के कस्बा बड़ौत की तरफ न से डिपो से बड़ौत तक बसें न चलने की परमिशन मांगी गई थी।  जिस पर रोहतक डिपो की तरफ से 3 बसों के लिए अनुमति दी गई है।

इन बसों को काउंटरों पर बस खड़ी करने का निश्चित समय दिया गया है। जिसमें एक बस के लिए सुबह 11:25 बजे से 11:30 बजे, दूसरी बस के लिए दोपहर 12:40 बजे से 12:45 के बीच, तीसरी बस के लिए दोपहर 2:20 बजे से 2:45 बजे के बीच का समय दिया गया है। डिपो का कहना है कि दिए गए समय के बीच बड़ौत डिपो की बसें काउंटर पर खड़ी होकर यात्रियों को बैठा सकती हैं।

इसमें टाइम टेबल की लिस्ट बनाकर बड़ौत डिपो को भेज दी गई है। जिससे यह बसें वाया सोनीपत, बहालगढ़, गोरीपुर बॉर्डर होते हुए बड़ौत जा सकेंगी। इसके अलावा आईएसबीटी दिल्ली की 3 बसों को दिल्ली से रोहतक और सोनीपत तक चलाने की अनुमति दी गई है। इसके लिए टाइम टेबल बनाया जा रहा है। यह बसें स आईएसबीटी से रोहतक डिपो आएंगी और फिर यहां से च सोनीपत जाएंगी। जिससे दिल्ली और सोनीपत के बीच सफर करने वाले यात्रियों को लाभ मिलेगा।

रोहतक डिपो के स्टेशन इंचार्ज हंसराज ने बताया कि बसों को चलाने की अनुमति दे दी गई है। इसमें बड़ौत तक के लिए टाइम टेबल दे दिया गया है। इसके बाद बसों का संचालन जल्द होगा। जिससे यात्रियों को लाभ मिलेगा।