हरियाणा
Weather Update: हरियाणा-पंजाब की राजधानी चंडीगढ़ में आज भारी बारिश की चेतावनी, यहां पढें अपडेट

Weather Update: मौसम विभाग द्वारा चंडीगढ़ में आज बारिश होने की आशंका जताई गई है। हालांकि मौसम विभाग के पिछले कई दिनों के अलर्ट के बाद भी बारिश नहीं हुई है, लेकिन पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से आने वाले 2 दिनों तक शहर में हल्की बारिश हो सकती है। उसके बाद अगले 2 दिन तक तेज हवाओं के साथ बारिश होने की संभावना है।
पिछले हफ्ते 500MM से ज्यादा बारिश हुई
वहीं अच्छी बारिश होने के कारण शहर का तापमान 30 डिग्री सेल्सियस से ऊपर पहुंच गया है। लोग उमस से परेशान हो रहे हैं।
चंडीगढ़ में पिछले शनिवार, रविवार और सोमवार को करीब 500 मिलीमीटर से भी ज्यादा बारिश हुई थी। यह पिछले कई सालों से ज्यादा थी। 3 दिन में इतनी बारिश पिछले कई सालों में नहीं हुई थी।