Web Series: गंदे सीन्स से लबालब भरी है ये वेब सीरीज, अकेले में कमरे की कुण्डी लगा के ले सकता मजा

गंदे सीन्स से लबालब भरी है ये वेब सीरीज, अकेले में कमरे की कुण्डी लगा के ले सकता मजा जब ऑनलाइन का ज़माना हुआ है तब से दर्शकों को काफी सुविधा हो गई है. अब दर्शक अपनी सुविधा के अनुसार अपने पसंद के कन्टेंट को देख सकते हैं. OTT Platform ने जिस तरह से अपने पैरों को पसार लिया है.
आज के समय में बिना OTT के जीवन की कल्पना ही नहीं की जा सकती है. OTT के आने से दर्शकों के जीवन में काफी बदलाव आ गया है और सबसे बड़ा बदलाव ये हैं कि OTT Platform पर दर्शकों की रुचि के अनुसार कन्टेंट का स्ट्रीमिंग होना.

इस वेब सीरीज में है गंदे सीन्स की भरमार
जब ऑनलाइन का ज़माना हुआ है तब से दर्शकों को काफी सुविधा हो गई है. अब दर्शक अपनी सुविधा के अनुसार अपने पसंद के कन्टेंट को देख सकते हैं. OTT Platform ने जिस तरह से अपने पैरों को पसार लिया है. आज के समय में बिना OTT के जीवन की कल्पना ही नहीं की जा सकती है. OTT के आने से दर्शकों के जीवन में काफी बदलाव आ गया है और सबसे बड़ा बदलाव ये हैं कि OTT Platform पर दर्शकों की रुचि के अनुसार कन्टेंट का स्ट्रीमिंग होना.
जानिए इस वेब सीरीज के बारे में
OTT Platform के इस तरह से लगातार विकसित होने से दर्शकों को मनोरंजन के कई साधन उपलब्ध है. साथ ही OTT Platform पर भी प्रतिस्पर्धा का दौर चल रहा है. OTT Platform पर इसी प्रतिस्पर्द्धी दौर में ULLU ऐप ने काफी कम समय में ही लोकप्रियता हासिल कर ली है. मालूम हो कि ULLU ऐप बोल्ड स्टोरीटेलिंग कन्टेन्ट होने के कारण दर्शकों की मनपसंदीदा है.
कमरे की कुण्डी लगा कर देखे ये वेब सीरीज
ULLU ऐप पर इन दिनों मशहूर वेब सीरीज मलाई पार्ट 2 की कहानी वहीं से शुरू हो रहीं हैं जहाँ पहले भाग की कहानी खत्म होती है। एक महिला के जीवन कहानी है, जिसके पति ने उसे अकेला छोड़ दिया है। महिला अपने जीजा के साथ रहती है। वहीं गाँव में महिला के मामा जी के भी उससे मिलने आते है।
वहीं महिला अपने ही देवर और ससुर जी के साथ नजदीकियों को बढ़ाने लगती है।महिला अपना पूरा समय दिलों से खोलकर बिता रही हैं। ऐसा नहीं है कि महिला दोनों के इरादों के बारे में नहीं जानती है लेकिन फिर भी शर्म-हया का दामन पकड़े हुए आगे बढ़ती है। इस वेब सीरीज में अंकिता सिंह मुख्य भूमिका निभा रहीं हैं।