आपके नाम पर कितने सिम कार्ड एक्टिव हैं ? क्या आपने कभी इस पर विशेष ध्यान दिया है। कई बार लोगों के नाम पर फर्जी सिम चल रहे होते हैं।
ऐसे में आप बेहद ही आसानी तरीके के चेक कर सकते हैं कि, आपके नाम या फिर आपके आधार कार्ड पर कितने सिम कार्ड एक्टिव हैं।
अपने नाम पर चल रहे सिम कार्ड्स की लिस्ट चेक कर सकती हैं और फर्जी सिम को बंद करवा सकते हैं।
इसके लिए आपको सबसे पहले संचार सार्थी के पोर्टल https://www.sancharsaathi.gov.in पर जाना होगा।
यहां पर आपकों कई सारे विकल्प मिलेंगे, जिसमें से आपको Know Mobile Connection in Your Name पर क्लिक करना होगा।
इस पर क्लिक करते ही आपके सामने एक नई विंडो ओपन हो जाएगी, जिसमें आपको अपना मोबाईल नंबर एंटर करना होगा।
आपको वो मोबाईल नंबर एंटर करना होगा, जो आपके आधार से जुड़ा हुआ है। इसके बाद आपको कैप्चा और ओटीपी एंटर करना होगा।