इस गंध से भाग जाते हैं खतरनाक सांप,  ढ़ूढंने से भी नहीं मिलेंगे

आखिर सांप कैसा काटता है यदि आपके पैर या फिर करीब से सांप निकल रहा है, उसे इंतजार करते हुए जाने दे! यदि डर के मारे आप हिलते हो,तो सांप आपको काट लेगा, इस समय आप शांत मुद्रा में रहें हैं

बरसात के मौसम में सांप कहां आते हैं बरसात के मौसम में सांप खुले मैदान या फिर शहर के पार्क और गलियों में निकल आते हैं, क्याेंकि बारिश के पानी के कारण सांपों के बिल भर जाते हैं। और उन्हें मच्छर काटने लग जाते हैं, इसलिए हमारें घरों में भी कभी-कभार पाये जाते हैं।

सांपों को नहीं मारना चाहिए यदि आपके घर में सांप पाया जाता है, तो आप उसे मारे मत या तो उसे बाहर जाने दीजिए या फिर सांप विशेषक को बुलाकर उसे ले जाने के लिए कहे। लेकिन सांप को मारना हमारें शास्त्रों में पाप को घोषित कर रखा है।

घर में आने से कैसे रोके सांप बरसात के मौसम में, आप अपने घर के खाली जगहों पर सफाई-व्यवस्था करें। जहां दीवार में छोटे-छोटे छेद हैं।उसे सींमेट या चूना मिट्टी से भर दें। और चूहों को मारने के लिए जहरीली गोली रखें। क्योंकि चूहों के कारण भी घर में सांप आ जाते हैं।

इस गंध से भागते हैं सांप वैध या सांप विशेषकों के मुताबिक, सांपों को प्याज-लहुसन और नींबू-सिरका की गंध पसंद नहीं आती, इस कारण वो इस गंध महसूस करने से भाग जाते हैं।

लहुसन और प्याज काटकर रखें कहा जाता है कि, बरसात के मौसम में घर के कोने में या फिर कहीं अन्धेरी खाली जगहों पर लहुसन और प्याज काटकर रख दें ! जिसकी गंध से सांप भाग जाते हैं।

पुतिना और तुलसी के पत्ते शास्त्रो में कहा जाता है कि, बरसात के मौसम में पुतिना और तुलसी ज्यादा महकती हैं, जिसकी गंध से सांप को ज्यादा एलर्जी होती है। इसलिए घर में पुतिना और तुलसी का पौधा लगाना चाहिए, जिसकी गंध से सांप घर में नहीं आयेंगे।

नींबू और सिरका का उपयोग कहा जाता है कि, नींबू और सरिका से बने पानी को सैंड की तरह अपने शरीर में छिड़कने चाहिए। जो कि बरसात के मौसम में इनकी गंध से सांप आपसे दूर रहेंगे।

धुंए से भी डरते हैं सांप यदि आप जंगल में या पहाड़ों में ट्रैवल करने के लिए जाते हैं। इस समय आराम करते समय आली लकड़ियों में आग लगाए, ताकि धुंआ के कारण आपके पास सांप ना पाए।

अमोनिया गैस स्प्रे का उपयोग यदि आपके पास अचानक से सांप आ जाता है कि, उस समय आपके पास अमोनिया गैस का स्प्रे होना चाहिए ! जिसके स्प्रे करने से सांप दूर से ही भाग जाएगा।

सांपों के प्रति रखें आस्था हिंदू धर्म के शास्त्रो में कहा जाता है कि, यदि आप सांप को मारते हो, तो आपको शिव भगवान से की हुई आरधना। वो पूर्ण रुप से कामना में तब्दील नहीं होगी। इसलिए सांपों के प्रति आस्था रखें।

इस खबर को पढ़ने के लिए क्लिक करें