एक सामान्य आदमी कितना सोना अपने घर में रख सकता है ?

भारत में सोने के निवेश पहनने के लिए ज्यादा किया जाता है। यहां गोल्ड की इन्वेस्टमेंट वैल्यू से ज्यादा गहनों पर फोकस ज्यादा होता है।

ये निवेश से ज्यादा भविष्य को सुरक्षित रखने के लिए ज्यादा खरीदा जाता है। हालांकि, पिछले कुछ सालों में गोल्ड में निवेश के कई विकल्प आ गए है। भारत में तब भी गोल्ड को फिजिकल वैल्यू यानी सोना के गहनों की चमक कम नहीं हुई है।

घर में इसे तय लिमिट के तहत रखना बहुत आवश्यक है। यदि लिमिट से ज्यादा सोना रखते हैं, तो हमें इनकम विभाग को इसका हिसाब देना होगा।

यदि किसी अविवाहित महिला के पास 250 ग्राम तक सोने के आभूषण मिलते है, तो उसे जब्त नहीं किया जाएगा।

किसी विवाहित या अविवाहित पुरुष का 100 ग्राम तक के सोने के आभूषण को जब्त नहीं किया जाएगा।

ध्यान देने वाली बात यह है कि, मात्रा की यह सीमा परिवार के एक सदस्य के लिए है। इसका मतलब है कि, यदि परिवार में दो विवाहित महिला सदस्य हैं तो कुल सीमा 500 ग्राम से बढ़कर एक किलोग्राम हो जाएगी।

भारत में पहले सोना नियंत्रण एक्ट, 1968 लागू था। इसके तहत लोगों को एक सीमा से ज्यादा सोना रखने की अनुमति नहीं थी। मगर, इस एक्ट को जून 1990 में खत्म कर दिया गया।

अभी को आम आदमी या परिवार अपने पास कितना सोना रख सकता है, इसकी कोई कानूनी सीमा तय नहीं है।

इस खबर को पढ़ने के लिए क्लिक करें।