क्या आपके घर में भी एसी में आग लगने का भय है ? हमेशा रखें इस बात का ध्यान
कई शहरों में तेज गर्मी से
देशभर में कई शहरों में तेज गर्मी पड़ रही है। कई लोग इससे राहत पाने के लिए एसी का सहारा ले रहे हैं। हालांकि हाल ही में एसी में आग लगने की कई घटनाएं सामने आ चुकी हैं।
नोएडा में एसी में लगी आगहाल ही में नोएडा की एक अन्य हाई साइज लिल्डिंग के एक फ्लैट में एसी में आग लग गई और आग फैलने से पहले उस पर काबू पा लिया है।
शॉट सर्किट को बताया कारण
एसी में आग लगने का कारण शॉट सर्किट को बताया गया है। शॉट सर्किट होने के कारण तार कटने या तार खुले होने के कारण हो सकता है।
एसी के तार को रेगुलर चेक करें
इसलिए आवश्यक है कि, अपने एसी के तार को रेगुलर चेक करें। यदि घर में तार आदि के जलने बदबू आती है, तो उसे नजर अंदाज ना करें।
आंधी के बाद रखें ध्यान
आंधी या फिर तेज हवा के कारण से कई बार एसी के तार आदि ढ़ीले हो जाते हैं। इसकी कई बार किसी नुकिले सामान से टकराने के बाद वे तार कट भी जाते हैं।
आग लगने की ज्यादा आशंका
ऐसे में कटे हुए या फिर ढ़ीले तार के कारण से आग लगने की आशंका काफी ज्यादा होती है। इसलिए आंधी के बाद एक बार एसी की वायरिंग की चेक कर लें।
एसी में आग लगने के अन्य कारण
एसी में आग लगने के अन्य कारण भी हो सकते हैं। इसमें ओवरलोड, फॉल्टी कंपोनेंट और रेगुलर सर्विस आदि ना करना भी शामिल है।
आग लगने पर क्या करें ?
एसी या अन्य किसी इलेक्ट्रोनिक आइटम में आग लगने पर, सबसे पहले उसकी पावर सफ्लाई को काट दें। इसके बाद रेत आदि से आग बुझाने का प्रयास करें।