किलोमीटर के हिसाब से कटेगा अब टोल टैक्स, जानें पूरी जानकारी
टोल टैक्स पेमें को लेकर सरकार करने वाली है बड़ा परिवर्तन
बता दें कि, फास्टैग की जगह अब जीपीएस की मदद से सीधे बैंक अकाउंट से कटेगा टोल टैक्स
सरकार इस नई तकनीक जीपीएस बेस टोल सैस्टम को समय और ईंधन दोनों की बचत के लिए ला रही हैं।
गाड़ी पर सेटेलाइट बेस जीपीएस इमेजिंग दूरी का पता लगाएगी। नंबर प्लेट की पहचान ऑटोमैटिक नंबर प्लेट रीडर कैमरा करेंगे।
अब टोला प्लाजा में RFID ( Radio Frequency Identification) के तहत पैसे कटते होते थे, पर अब इनकी भी आवश्यक नहीं होगी।
जीपीएस बेस टोल सिस्टम में जितना आप रोड का इस्तेमाल करेंगे, उतना ही पैसा कटेगा। यानि की जितना कि.मी आपने सड़क का उपयोग किया उतना ही आपका पैसा सीधा बैंक खाते से काट दिया जाएगा।
टोल रोड पर हुई जियो फेसिंग व्हीकल की एंट्री और एग्जिट को डिटेक्ट करके उसकी रियल टाइम अपडेट करेगा। अपडेशन में जैसे व्हीकल नंबर, दूरी, टोल चार्ज, बैंक डिटेल्स बैक एंड सर्वर को देगा।
यह सर्वर जो कि टोल चार्ज को मैनेज करता है। वो गाड़ी/ड्राइवर के बैंक खाते से पैसे काटके उसको सूचना देगा।