आईसीसी टी20-20 वर्ल्डकप में पहली बार सेमिफाईनल में पहुंचने वाली अफगानिस्तान की टीम को आईसीसी क्रिकेट में कब सदस्यता मिली, आए जानें पूरी कहानी...

अफगानिस्तान की टीम को आईसीसी की पहली सदस्यता एफिलिएट साल 2001 में एवं एसोसिएट सदस्यता साल 2013 में और पूर्ण सदस्यता 2017 मेें मिली।

अफगानिस्तान टीम को आईसीसी में पहली बार टेस्ट टीम का दर्जा साल 2017  में मिला था, अफगान टीम ने अपना पहला टेस्ट 14 जून 2018 भारत के खिलाफ बैंंगलोर में खेला था।

अफगान टीम ने अपना पहला वनडे मैच 19 अप्रैल कोे स्कॉटलैंड के खिलाफ विलोमाउर पार्क, बेनोनी में खेला था।

अफगान टीम ने अपना पहला टी20-20 मैच 1 फरवरी 2010 को आयरलैंड के खिलाफ कोलंबों, श्रीलंका में खेला था।

अफगान टीम ने अपना पहला आईसीसी वनडे वर्ल्डकप साल 2015 में न्यूजीलैंड में खेला था।

अफगान टेस्ट टीम और वनडे टीम के कप्तान हश्मतुल्लाह शहीदी है। वहीं टी20-20 टीम के कप्तान राशिद खान है।

आंतक की छाया में क्रिकेट खेलने वाला अफगानिस्तान देश के लंबे समय से क्रिकेट के सुपरस्टार खिलाड़ी मौहम्मद नबी और राशिद खान हैं। जिनके खेल-संघर्ष की वजह से उनकी टीम को दुनियां मे नाम मिला।

इस खबर को पढ़ने के लिए क्लिक करें