WhatsApp New Feature Launch : पिछले कुछ महिनों से मेटा कंपनी व्हाट्सऐप में सुधार लाने के लिए और ट्रेडिंग में बनाए रखने के लिए लगातार नए फीचर लॉन्च कर रही है। इसके साथ ही व्हाट्सऐप के यूजरों का अनुभव भी बेहत्तर बनता जा रहा है। हाल ही में व्हाट्सऐप ने एक और नया फीचर लाने की तैयारी में हैं। व्हाट्सऐप के आने वाले अपडेट में अनरीड मैसज की संख्या को स्पष्ट करने के लिए सुविधा लाने पर काम कर रहा है। ऐसे में नए फीचर से यूजरो का कुछ हद तक समय बचेगा। दरअसल, इस फीचर की सूचना WABetaInfo ने दी है। साथ ही फीचर की कार्यप्रणाली को समझने के लिए कंपनी ने स्क्रीनशॉट साझा किया गया है।
व्हाट्सऐप के नए फीचर में क्या होगा
- कंपनी के मुताबिक, जब यूजर व्हाट्सऐप (WhatsApp New Feature Launch) को ओपन करेगा तो उसे अनरीड मैसज की संख्या को स्पष्ट करने के लिए एक नया विकल्प मिलेगा।
- इस विकल्प को एक्टिवेट करके यूजर्स हर बार ऐप ओपन पर अपने अनरीड मैसज नोटिफिकेशन को ऑटोमैटिकली रीसेट कर सकेंगे।
- इस फीचर के माध्यम से यूजर को अपने नए मैसज को आसानी से मैनेज करने में सहायता मिलेगी।
- दरअसल, कंपनी ने यूजर के हिसाब से अनरीड मैसज की संख्या को कम करने के लिए और हर बार ऐप खोलने पर हेल्प करते हुए डिजाईन किया गया है।
- इस फीचर के माध्यम से यूजर्स नए और आवश्यक मैसज को फोकस कर पाएंगे
- यूजर के द्वारा इस फीचर में मैसज रिएक्शन के लिए भी नोटिफिकेशन सेट की जा सकेगी।
- दरअसल यूजर के पास जब भी ग्रुप पर या सिंगल चैट में कोई मैसज भेजते हैं तो यूजर द्वारा उसपर रिएक्ट करने के बाद अलग से नया नोटिफिकेशन मिलेगा।
- यूजरों के लिए कंपनी नए फीचर के माध्यम से स्टेटस समय सीमा 30 सेंकड की बजाए बढ़ाकर 1 मिनट का शुरु कर रहा है।