Haryana News : हरियाणा के गुरुग्राम में एसयूवी कार सवार युवक को स्टंट करते पकड़े जाने के बाद पिता ने पुलिस अधिकारियों के सामने ही थप्पड़ जड़ दिए। पिता द्वारा थप्पड़ जड़ने से युवक इतना झल्ला उठा कि उसने गाड़ी को तेज रफ्तार में में उसको पकडने वाले एसीपी को है टक्कर मार दी। टक्कर में एएसपी व इंस्पेक्टर को चोट आई।
आपको बता दे कि मामला द्वारका एक्सप्रेसवे का है। जहाँ वहां से निकल रहे एएसपी ने एसयूवी कार सवार युवक को स्टंट करते हुए देखा। एएसपी ने कार को रूकवा लिया तो युवक नो बताया कि उसका पिता पुलिस में अधिकारी है। इस पर एएसपी नो उसके पिता को मौके पर बुला लिया। जहाँ पर बेटे की हरकतों का पता चला तो उसने बेटे को अधिकारियों के सामने ही थप्पड़ जड़ दिया। इसी बात पर उसनो एसीपी को टक्कर मार दी।
पुलिस ने बताया कि घटना के तीन सप्ताह बाद गुरुवार को आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया और उसकी एसयूवी बरामद कर ली गई है।
पुलिस के मुताबिक, घटना 17 जनवरी की रात को सेक्टर 10A पुलिस स्टेशन क्षेत्र में गढ़ी हरसरू के पास द्वारका एक्सप्रेसवे पर हुई, जब एसीपी दहिया और अपराध इकाई के एक निरीक्षक अपने सरकारी वाहन (Haryana News )में गश्त पर थे. घटना में एसीपी वरुण दहिया के घुटनों और पेट में चोटें आईं और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा।पुलिस ने बताया कि वह इलाज के लिए कई दिनों तक छुट्टी पर रहे।
एसीपी वरुण दहिया ने सड़क पर एक युवक को एसयूवी में स्टंट करते देखा। इसके बाद एसीपी ने युवक को रुकने के लिए कहा। फिर उससे पूछताछ की गई।युवक ने बताया कि उसके पिता गुरुग्राम पुलिस में विशेष पुलिस अधिकारी (एसपीओ) हैं।इसके बाद एसीपी दहिया ने उससे अपने पिता को बुलाने के लिए कहा, कुछ देर बाद एसपीओ मौके पर पहुंचे।
इसके बाद उसने एसीपी और इंस्पेक्टर के सामने बेटे को थप्पड़ मार दिया। थप्पड़ से गुस्साए युवक ने मौके से निकलते वक्त (Haryana News ) एसीपी पर कार की साइड मार दी। पुलिस ने बताया कि एसीपी जमीन पर गिर गए, जबकि इंस्पेक्टर और पुलिस कार का चालक बाल-बाल बच गए। मगर, एसीपी दहिया कई दिनों तक अस्पताल में भर्ती रहे और इस सप्ताह ड्यूटी ज्वाइन किए।
आरोपी के खिलाफ सेक्टर 10A थाने में FIR दर्ज
पुलिस के मुताबिक, हरसरू गांव के रहने वाला 25 साल का आरोपी तरुण कुमार के खिलाफ सेक्टर 10A पुलिस स्टेशन में आईपीसी और मोटर वाहन अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज की गई और गुरुवार को गिरफ्तार किया गया। उसके खिलाफ तत्काल कार्रवाई की जा रही है।