वायरल

Nirahua ने जब  Akshara Singh को अपनी बाहों में भर लिया, कर दिया बड़ा कांड 

Nirahua – Akshara Singh Romance Video: भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री के सुपरस्टार दिनेश लाल यादव (Dinesh Lal Yadav) उर्फ निरहुआ के विडिओज ओर गाने सबसे ज्यादा सर्च करके देखे जाते है । वहीं, निरहुआ की नई फिल्म ‘कलाकंद’ का ट्रेलर रिलीज हो गया है। इस फिल्म में दिनेश लाल यादव और एक्ट्रेस आम्रपाली दुबे की जबरदस्त केमिस्ट्री देखने को मिल रही है। यह फिल्म त्रिकोणीय प्रेम पर आधारित फिल्म होगी।

वहीं, निरहुआ का एक पुराना वीडियो यूट्यूब पर तेजी से वायरल हो रहा है, उस वीडियो में निरुहआ को भोजपुरी इंडस्ट्री की मशहूर, बोल्ड और हॉट एक्ट्रेस अक्षरा सिंह (Akshara Singh) के साथ जबरदस्त ठुमके लगाते हुए देखा जा रहा है

भोजपुरी की दुनिया में अपनी दमदार एक्टिंग और जबरदस्त सिंगिंग से लोगों को अपना दीवाना बना चुकी अक्षरा सिंह के चाहने वाले की बड़ी ज्यादा संख्या में हैं। दिनेश लाल यादव निरहुआ और अक्षरा सिंह की फिल्म दिलेर (Diler) का एक गाना ‘देह में उठल बा दरदिया’ (Deh Me Uthal Ba) इस समय इंटरनेट पर ताबड़तोड़ तबाही मचा रहा है ओर जमकर देखा जा रहा है

https://youtu.be/O2URtcGvhkw
इस गाने को एक बार फिर से यूट्यूब पर जमकर सर्च किया जा रहा है। गाने में निरहुआ और अक्षरा सिंह की जबरदस्त केमिस्ट्री देखने को मिल रही है।इस गाने को इंदू सोनाली (Indu Sonali) ने गाया है। अक्षरा सिंह और निरहुआ पर फिल्माए गए इस गाने को Bhojpuri Hit Songs नाम के यूट्यूब चैनल पर अपलोड किया गया है।
https://youtu.be/5IBbQWGX0Dw

इस वीडियो के व्यूज की अगर बात करें तो अभी तक  1,05,829 से ज्यादा लोगों ने देखा है। वहीं इसको 308 हजार से ज्यादा लाइक्स भी मिले हैं। इस गाने के बोल Pyare Lal Yadav ने लिखे हैं, जबकि इसका संगीत Vijay Laxmi International ने दिया है। इस फिल्म को Dr. Sunil Kumar ने प्रोड्यूस किया है।

Sudesh Poonia

मैं पत्रकार सुदेश पूनियां, पिछले साढ़े तीन साल से पत्रकारिता से जुड़ा हुआ हूं। पिछले काफी समय से डिजीटल मीडिया और You Tube Dharatal News चैनल पर कार्यरत हूं। मेरा हरियाणा की राजनीति और खबरों में काफी अनुभव है।
Back to top button