वायरलsocial mediaदेश-विदेश

पति ने सब्जी में टमाटर ज्यादा डाला तो नाराज पत्नी पत्नी खफा होकर चली गई मायके, थाने तक पहुंचा मामला

Clin bold News Haryana 

टमाटर की बढ़ी कीमत से हर व्यक्ति का बजट को बिगाड़ दिया हैं, वहीं अब घरेलू कलह का कारण भी बन रहा है। टमाटर ज्यादा डालने व कीमती ज्यादा होने के कारण टमाटर नहीं लाने से विवाद होना आम हो गया है। ऐसा ही मामला मध्यप्रदेश के शहडोल में सामने आया।

जहां पर सब्जी में ज्यादा टमाटर डालने पर एक दंपती के बीच में विवाद हो गया और पत्नी घर छोड़कर अपने बहन के चली गई और मामला थाने तक पहुंच गया। जहां पर पति ने पुलिस के समक्ष पत्नी के सामने कसम खाई कि आगे से वह टमाटर ज्यादा नहीं डालेगा। इस पर पत्नी शांत हुई और उसके साथ घर जाने के लिए तैयार हुई।

मामला इस प्रकार है कि मध्यप्रदेश के शहडोल निवासी संदीप कुमार वर्मन ढाबा व टिफिन सेंटर चलता है। इसमें उसकी पत्नी आरती वर्मन भी सहयोग करती है। जहां पर ग्राहकों के लिए बनाई गई सब्जी में संदीप वर्मन ने पत्नी से पूछे बिना ही ज्यादा टमाटर डाल दिया।

इस पर उसकी पत्नी आरती वर्मन नाराज हो गई और इसको लेकर दोनों के बीच में कहासुनी हो गई। मामला यहीं तक नहीं रुका। पत्नी आरती घर को छोड़कर अपनी बहन के घर पहुंच गई और इसकी शिकायत पुलिस को दे दी। सब्जी में ज्यादा टमाटर डालने को लेकर हुए विवाद पर पुलिस भी हैरान हो गई।

इस पर पुलिस ने संदीप वर्मन व उसकी पत्नी आरती को थाने में बुला गया। जहां पर दोनों के बीच में समझौता करवाया। बकायादा संदीप वर्मन ने पत्नी को आश्वासन दिया कि आगे से वह सब्जी में ज्यादा टमाटर नहीं डालेगा और उसके कहे के अनुसार ही सब्जी में टमाटर डाला जाएगा।

पत्नी आरती का कहना था कि टमाटर की कीमती ज्यादा है और टिफिन सेवा में सब्जी में ज्यादा टमाटर डालने से उनका बजट खराब हो रहा था, लेकिन उसका पति इसको मनाने के लिए तैयार नहीं था।

पत्नी द्वारा उसके कहे के अनुसार टमाटर डालने की शपथ लेने के बाद उसके साथ घर जाने के लिए तैयार हुई। टमाटर को लेकर हुए इस विवाद का मामला पूरा चर्चा का विषय बना हुआ है।

 

अजब-गजब : देश का 50 किलोमीटर लंबा एकमात्र नेशनल हाईवे, जिसका निर्माण 9 साल से जारी

 

Back to top button