House Shift Window AC trick : देशभर में कई हिस्सों में तेज गर्मी पड़ रही है। और इसकी वजह से कुछ लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। कुछ नागरिक राहत पाने के लिए एसी खरीदते हैं। लेकिन घर में किस तरह एसी लगानी है, इसको लेकर थोड़े कन्फयूज हो जाते हैं। आए जानें कौनसा एसी घर के लिए बेहत्तर रहेगा ?
कौनसा एसी खरीदने में फायदा है
पाठकों को बता दें कि, दो पाइप के एसी होते हैं। इनमें से एक विंडों एसी (House Shift Window AC trick) और दूसरा स्पलीट एसी है। विंडों एसी स्पलीट एसी की तुलना में काफी सस्ती हैं। मार्केट में हमेशा से विंडों एसी की कीमत कम होती है। विंडों एसी की मेंटनेंस काफी सस्ती होती है, जबकि स्पलीट एसी की मेंटेनेंस ज्यादा महंगी होती है। स्पलीट एसी की इंस्टॉलेशन से लेकर क्लीनिंग तक महंगी हैं।
लीकेज की समस्या और कॉपर वायर का खर्चा
विंडों एसी और स्पलीट एसी में लीकेज की बात करें, तो विंडोज एसी (House Shift Window AC trick) में लीकेज का पता लगाना ज्यादा आसान है। स्पलीट एसी में ये काम और ज्यादा खर्चिला हो सकता है। स्पलीट एसी में मुख्यतः दो यूनिट होती हैं, जिसमें एक इनडोर और दूसरा आउटडोर होता है। आउटडोर से इनडोर तक कूलिंग करने के लिए कॉपर वायर यूज होती है, जिसमें लीकेज होने पर ज्यादा खर्चा आता है।
कौनसा एसी देता बेहत्तर कूलिंग ?
विंडोज एसी की तुलना में स्पलीट एसी ज्यादा बेहत्तर कूलिंग देता है। दरअसल, यह विंडोज एसी (House Shift Window AC trick) की तुलना में ज्यादा ऊपर होता है। ऐसे में यह अधिक एरिया कवर कर पाता है। स्पलीट एसी के अंदर यूजर्स को कुछ एडवांस टेक्नलोजी देखने को मिल जाती हैं। स्पलीट एसी में कंवर्टेबल, सोलर जैसी टेक्नोलॉजी मिल जाती हैं। इससे पावर सेविंग में हेल्प मिलती है।