EPFO Exchange rules For Advance Money : EPFO के नए नियम से अब 3 दिन में मिलेगा 1 लाख एडवांस, जाने नियम के पूरी प्रक्रिया

Parvesh Mailk
3 Min Read
With the new rule of EPFO, now 1 lakh advance will be given in 3 days, know the complete process of the rule.

EPFO Exchange rules For Advance Money : अपने सदस्यो के लिए ईपीएफओ अपने नियमों में लगातार परिवर्तन करता रहता है। ताकि सदस्यो को समय पर जारी सुविधाओं को लाभ मिल सकें। पाठकों को बता दें कि, सदस्यो की चिंत्ता दूर करने के लिए ईपीएफओ के द्वारा नया नियम के तहत 3 दिनों के अंत्तराल में 1 लाख रूपया एडंवास देगा। इस प्रकार नये नियम के तहत सदस्यों को कम समय में आर्थिक सहायक के रुप में बड़ी राशि मिलेगी।

अब पहले से दो गुना पैसे निकाल सकते हैं

पाठकों को बता दें कि,  ईपीएफओ खाता से संबधित नियमों (EPFO Exchange rules For Advance Money) में संशोधन कर पैसे निकालने की प्रक्रिया में परिवर्तन किया है। जैसे की खाते में से पहले सदस्य आपातकाल के दौरान केवल 50 हजार रुपए नकद निकाल सकते थे। किंतु ईपीएफओ शाखा ने इसे बढ़ाकर दो गुना कर दिया गया है अथार्थ सदस्य अब 50 हजार की जगह एक लाख रुपए तक पैसा निकाल सकते हैं। वहीं अब ऑटो-मोड सेटलमेंट मोड सभी के क्लेम पर लागू कर दिया गया है।

ये भी पढ़ें :    Jind news : जींद में 27 साल से सर्व सम्मति से प्रधान चुनने वाली जाट धर्मार्थ सभा की पहली बार प्रशासक के हाथों में कमान

 

 

 

नए नियम से सदस्यों को क्या फायदा होगा ?

दरअसल, ईपीएफओ (EPFO Exchange rules For Advance Money) के नए नियमों की खासियत ये है कि, इस एडवांस रकम को निकालने के लिए ऑटो सेटलमेंट मोड से ही काम चल जाएगा। सदस्य को किसी ईपीएफ ऑफिसर से मिलने की जरुरत नहीं पड़ेगी औ सदस्य के खाते में 3 से 4 दिन में पैसा  आ जाएगा। नये नियम के मुताबिक, सदस्यो को अपनी पारिवारीक आपातकालीन स्थितियों में पहले से ज्यादा दो गुना रकम प्रदान की जाएगी। जैसे सदस्य अपने बच्चे या भाई की स्कूल या कॉलेज में समय पर फीस जमा करवा सके। सदस्य बहन की शादी या फिर किसी आपदा के कारण मरीज के लिए हस्पताल में पैसा जमा करवाने के लिए पैसे निकाल सकते हैं। जिससे नए नियमों से सदस्यो पूर्ण रूप से फायदा मिलेगा।

 

ईपीएफओ में एडवांस निकालने के लिए ऐसे करें अप्लाई

  • सबसे पहले ईपीएफओ के ऑनलाईन पोर्टल पर जाएं और यूएएन और पासवर्ड के जरिए अपनी आईडी को लॉग-इन करें।
  • लॉग-इन करने के बाद आपको ‘ऑनलाइन सर्विसेज’ पर जाना होगा। जहां क्लेम सेक्शन को सेलेक्ट करना होगा।
  • इसके बाद आपको अपने बैंक खाते को वेरिफाई करना होगा। इसी बैंक खाते में एडवांस राशि आऐगी।
  • इसके बाद आपको अपने बैंक खाते के चेक की एक स्कैन की गई कॉपी या पासबुक की स्कैन की गई कॉपी अपलोड करनी होगी।
  • इससके बाद आपको विवरण में सूचना देनी होगी कि, आप किस लिए एडवांस पैसा चाहते हैं। उसी के आधार पर विकल्प चुनें।
  • इसके बाद आपको आधार बेस्ड ओटीपी जेनरेट करना होगा। फिर सब्मिट का बटन दबाकर सब्मिट कर दें ।
ये भी पढ़ें :   Aaj ka rashifal : इस राशि वालों की आज चमकेगी किस्मत, इनको होगा धनलाभ, जानें क्या कहते हैं आपके सितारे
Share This Article
Follow:
मेरा नाम प्रवेश है, मैने पिछले साल जनवरी 2023 में मास्टर ऑफ आर्ट जर्नलिजम मासकॉम किया है, तभी से क्लिनबोल्ड से कंटेंट राइटर के तौर से जुड़ा हुआ हूं। इससे पहले पंजाब केसरी में दो महिने कंटेट राइटर का कार्य किया हैं। इसके अतिरिक्त लेखक के तौर पर सामाजिक आर्टिकल और काव्य- संग्रह में भी सक्रिय रहता हूँ।