हरियाणा

Haryana News: यमुना नदी दिल्ली में दिखा रही है रौद्र रूप, हरियाणा से आने वाली बस- ट्रेन सेवा बाधित; यहां देखें लिस्ट

पहाड़ी क्षेत्रों समेत हरियाणा के कई जिलों में पिछले दिनों हुई मूसलाधार बारिश से यमुना नदी रौद्र रूप धारण किए हुए हैं।

Haryana News: पहाड़ी क्षेत्रों समेत हरियाणा के कई जिलों में पिछले दिनों हुई मूसलाधार बारिश से यमुना नदी रौद्र रूप धारण किए हुए हैं। करनाल, पानीपत, सोनीपत में तबाही मचाने के बाद अब यमुना नदी दिल्ली में विकराल रूप धारण कर चुकी हैं।

यमुना नदी का पानी ओवरफ्लो होकर दिल्ली के कई हिस्सों में प्रवेश कर चुका है, जिससे बस और ट्रेन सेवाएं बाधित हो रही है।

दिल्ली में पानी घुसने से रेवाड़ी से होकर गुजरने वाली ट्रेन और बसों पर इसका सीधा असर पड़ा है। रेलवे की तरफ से शुक्रवार को 6 ट्रेनें रद्द की गई हैं। इसके अलावा कई ट्रेनों को आंशिक रद्द और कुछ ट्रेनों को मार्ग में परिवर्तित किया गया है।

उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण ने बताया कि दिल्ली स्थित यमुना ब्रिज पर जलभराव हो जाने की वजह से रेल यातायात प्रभावित हुआ है। इनमें ट्रेन नंबर 04470 दिल्ली- रेवाड़ी , 04500 रेवाड़ी- दिल्ली, 04351 दिल्ली- हिसार, 04352 हिसार- दिल्ली, 04367 रेवाड़ी- हिसार और 04368 हिसार- रेवाड़ी शामिल हैं।

बस सेवा भी प्रभावित

वहीं रेवाड़ी से वाया दिल्ली होकर चंडीगढ़ जाने वाली रोडवेज बसों को ISBT की बजाए वाया रोहतक होकर चलाया जा रहा है। बता दें कि रेवाड़ी से चंडीगढ़ के बीच 3 अलग-अलग रूट से रोडवेज की बसें चलती हैं। इनमें रेवाड़ी से वाया कनीना NH-152 D, रेवाड़ी से वाया रोहतक-पानीपत व रेवाड़ी से वाया दिल्ली के रास्ते चंडीगढ़ की बसें चलती हैं।

ये भी पढ़ें:   Naveen naru arrested : हरियाणवी कलाकार नवीन नारु अरेस्ट, महिला सहयोगी से रेप और ब्लैकमेलिंग का आरोप

पिछले दिनों अंबाला में बाढ़ की वजह से 152 D के रास्ते चलने वाली रोड़वेज बसें रोक दी गई थी, जिन्हें अब फिर से चालू कर दिया गया है। लेकिन अब दिल्ली में यमुना का पानी आने की वजह से ISBT होकर जाने वाली रेवाड़ी रोड़वेज की बसें वाया रोहतक-पानीपत होकर चंडीगढ़ जाएंगी।

Nitesh Kumar

मेरा नाम नितेश कुमार है। मैं पिछले 3 साल से पत्रकारिता में हूं। मेरी सेवाएं इंडिया न्यूज डिजीटल, चौपाल टीवी डिजीटल और राजस्थान खबर पर दी हैं। मेरा पत्रकारिता में बॉलिवुड, स्पोर्ट्स में अनुभव है।
Back to top button