Haryana Weather News : हरियाणा के इन जिलों में बूंदाबांदी के साथ तेज आंधी का येलाे अलर्ट जारी, सिरसा फिर से देश में सबसे गर्म शहर

Parvesh Mailk
2 Min Read
Yellow alert issued for strong thunderstorm with drizzle in these districts of Haryana, Sirsa again the hottest city in the country

Haryana Weather News : बीते एक- दो दिन से हल्की बूंदों से कुछ शहरों में तापमान में गिरावट आई है। हरियाणा में नौतपा के नौवें दिन राहत रहने वाली है और कुछ जिलों में हुई जिससे तापमान में हल्की गिरावट आई है। हालांकि, ऑटोमेटिक वेदर स्टेशन पर 48.2 ̊ C का ज्यादात्तर तापमान के साथ सिरसा देश में तीसरे दिन भी सबसे गर्म रहा। वहीं उत्तर प्रदेश का झांसी 46.9 ̊ C के साथ दूसरे और हरियाणा का रोहतक और राजस्थान का श्रीगंगानगर 46.2 ̊ C के साथ तीसरे नंबर पर रहे।

 

4 जून से मौसम में आएगा परिवर्तन
पाठकों को बता दें कि, हरियाणा (Haryana Weather News) में 4 जून तक मौसम में परिवर्तन देखने को नहीं मिलेंगे। आज सूबे में उत्तर हरियाणा के जिलों को छोड़कर 13 जिलों में भीषण गर्मी के साथ गरज-चमक के साथ बादल छाएंगे। इस दौरान तेज हवाएं चलेगी। कुछ जिलों में बूंदाबांदी से लोगों को गर्मी से राहत मिलेने की संभावना है।

ये भी पढ़ें :   Haryana roadways timetable : हरियाणा रोडवेज की बसों का टाइमटेबल जारी, यहां देखे पूरी सारणी

मौसम विभाग के मुताबिक, हरियाणा के कई जिलों को अलर्ट पर रखा गया है। उन जिलों में महेंद्रगढ़, रेवाड़ी, झज्जर, गुरुग्राम, मेवात, पलवल, फरीदाबाद, सिरसा, फतेहाबाद, हिसार, जींद, भिवानी और चरखी दादरी शामिल हैं। पानीपत, सोनीपत, रोहतक में दिन और रात में भीषण गर्मी पड़ेगी। इसलिए इन जिलों में भी यलो अलर्ट जारी किया गया है।

Share This Article
Follow:
मेरा नाम प्रवेश है, मैने पिछले साल जनवरी 2023 में मास्टर ऑफ आर्ट जर्नलिजम मासकॉम किया है, तभी से क्लिनबोल्ड से कंटेंट राइटर के तौर से जुड़ा हुआ हूं। इससे पहले पंजाब केसरी में दो महिने कंटेट राइटर का कार्य किया हैं। इसके अतिरिक्त लेखक के तौर पर सामाजिक आर्टिकल और काव्य- संग्रह में भी सक्रिय रहता हूँ।