Jind job fraud : ग्रुप डी में नौकरी लगवाने के नाम पर तीन लोगों से हड़पे 12.96 लाख रुपए

Clin Bold News
3 Min Read
IMG 20231230 111539

Jind job fraud : हरियाणा के जींद में कैथल रोड निवासी युवक, उसके जीजा और दोस्त से ग्रुप डी में नौकरी लगवाने के नाम 12.96 हजार रुपए हड़प लिए। शहर थाना पुलिस ने पानीपत के गांव सिवाह के सात लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है।

पुलिस को दी शिकायत में कैथल रोड के राजनगर निवासी सुनील ने बताया कि उसकी बहन अंजू पंजाब में विवाहित है। उसके जीजा बलविंद्र के रिश्तेदार पानीपत के सिवाह के रहने वाले दीपक, सुमेर, ओमी देवी, सुदेश, कार्तिक, शुभम, सरीता ने मिलकर उनके साथ 12.96 लाख रुपए की धोखाधड़ी की है। दीपक और सुदेश का उनकी बहन के घर आना-जाना रहता था। दीपक ने बताया कि एडिशनल चीफ सेक्रेटरी के कार्यालय में नौकरी करता है।

 

एडिशनल चीफ सेक्रेटरी से उसकी अच्छी जान-पहचान है और वह उसे योग्यता के अनुसार नौकरी दिलवा सकता है। कई लोगों को पहले भी नौकरी लगवा चुका है। दीपक ने बताया कि सरीता उसकी पार्टनर है, वह उसे सरकारी नौकरी लगवा देगा, इसके लिए 10 लाख रुपए प्रति व्यक्त देने होंगे। अब ग्रुप-डी में नौकरी के लिए पांच लाख रुपए प्रति व्यक्ति लगेगा। इस पर उसके जीजा ने उससे और उसके दोस्त कुलदीप निवासी पटियाला से बात की। सुनील ने बताया कि आरोपितों ने उसे, उसके जीजा बलविंद्र और दोस्त कुलदीप को झांसे में फंसा लिया। वह नौकरी के लिए (jind job fraud) सहमत हो गए।

ये भी पढ़ें :   Honor killing haryana : हरियाणा में नहीं रूक रही आनर किलिंग : पिता ने 18 साल की बेटी का मर्डर कर शव को जलाया, घटना के 33 दिन बाद हुआ खुलासा

 

उन्होंने आरटीजीएस और बैंक खातें से, कैश, फोन-पे एप्प के जरिएस कुल 12 लाख 96 हजार 900 रुपए आराेपितों के खाते में ट्रांसफर किए। इसके अलावा दीपक को एक लाख 22 हजार रुपए पटियाला चौक पर नकद दिए, 50 हजार रुपए खनौरी बस अड्डे और एक लाख 35 हजार रुपए कैथल में खनौरी रोड पर नकद देकर आया। रुपये लेने के बाद उसने आधार कार्ड, फोटो, जाति प्रमाण पत्र, रिहायसी प्रमाण पत्र, शैक्षणिक दस्तावेज ले लिए और उन्हें जल्द ही सरकारी नौकरी लगवाने का आश्वासन दिया। काफी समय बीत जाने के बाद भी वह नौकरी पर नहीं लगे तो उन्होंने आरोपितों से संपर्क साधा। आरोपियों ने पहले तो फोन उठाना बंद कर दिया, इसके बाद मोबाइल नंबर ही बदल लिए।

 

जब वह उनके पते पर मिलने के लिए गए तो कुछ समय में पैसे लौटाने का आश्वासन दिया लेकिन निर्धारित समय में भी पैसे नहीं आए और उन्होंने दोबारा टोका तो उनके साथ अभद्र व्यवहार किया गया और उन्हें जान से मारने की धमकी दी। शहर थाना पुलिस ने सात लोगों के खिलाफ (Jind job fraud) धोखाधड़ी समेत विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है।

ये भी पढ़ें :   paper leak case : पेपर लीक मामले में अदालत का बड़ा फैसला, जीजा-साले को सुनाई कठोर सजा

 

ये खबर भी पढ़ें :- 

Railway news : हरियाणा के इस जिले से बनारस और अयोध्या के लिए मिलेगी सीधी ट्रेन, जानिए किन स्टेशनों पर होगा ठहराव

 

Share This Article