khatu shyam special train : खाटू श्याम धाम के लिए चलेगी स्पेशल ट्रेन, जाने टाइम टेबल व रूट

Parvesh Mailk
2 Min Read
खाटू श्याम धाम के लिए चलेगी स्पेशल ट्रेन जाने टाइम टेबल व रूट

khatu shyam special train : खाटू श्याम भक्तों के लिए स्पेशल ट्रेन की सौगात दी है। अब खाटू श्याम भक्त ट्रेन का सफर कर सकेंगे। रेलवे विभाग ने खाटू श्याम धाम (khatu shyam special train) के लिए रेलवे की तरफ से 3 फरवरी से स्पेशल ट्रेनें चलाई जाएगी।रेलवे द्वारा खाटू श्याम में श्रद्धालुओं की बढ़ती संख्या को देखते हुए ये फैसला लिया गया है।
उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार, जयपुर-नारनौल-जयपुर और रेवाड़ी-रींगस-रेवाड़ी के बीच ये स्पेशल ट्रेनें चलाई जा रही हैं।

गाड़ी संख्या 09633, जयपुर-नारनौल स्पेशल ट्रेन 3, 6, 10, 14, 17, 20 और 24 फरवरी को (7 ट्रिप) जयपुर से 10.40 बजे रवाना होकर 14.05 बजे नारनौल पहुंचेगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 09634, नारनौल-जयपुर ट्रेन 3, 6, 10, 14, 17, 20 और 24 फरवरी को (7 ट्रिप) नारनौल से 14.30 बजे रवाना होकर 18.30 बजे जयपुर पहुंचेगी।

यह ट्रेन ढेहर का बालाजी, नींन्दड़ बनाड, चौमू सामोद, गोविन्दगढ मलिकपुर, रींगस, श्रीमाधोपुर, कावंट, नीम का थाना, मांवडा, डाबला व निजामपुर स्टेशनों (khatu shyam special train) पर ठहराव करेगी। इस ट्रेम में डेमू रैंक के 10 डिब्बे होंगे।

ये भी पढ़ें :   Farmer protest Police new order : किसान आंदोलन में शामिल होने से पहले युवा जान लें ये बात, पासपोर्ट, वीजा हो सकता है कैंसिल

गाड़ी संख्या 09637, रेवाड़ी- रींगस ट्रेन 3, 4, 6, 10, 11, 14, 17, 18, 20, 24 और 25 फरवरी को (11 ट्रिप) रेवाड़ी से 11.40 बजे रवाना होकर 14.40 बजे रींगस पहुंचेगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 09638, रींगस-रेवाड़ी स्पेशल ट्रेन 3, 4, 6, 10, 11, 14, 17, 18, 20, 24, 25 फरवरी को (11 ट्रिप) रींगस से 15.00 बजे रवाना होकर 18.20 बजे रेवाड़ी पहुंचेगी।

यहां से होकर जाएगी ट्रेन

यह ट्रेन कुंड, काठूवास, अटेली, नारनौल, अमरपुर जोरासी, निजामपुर, डाबला, मांवडा, नीम का थाना, कावंट व श्रीमाधोपुर स्टेशनों (khatu shyam special train) पर ठहराव करेगी। इस ट्रेन में 8 द्वितीय साधारण श्रेणी व 2 गार्ड डिब्बों सहित कुल 10 डिब्बे होंगे।

Share This Article
Follow:
मेरा नाम प्रवेश है, मैने पिछले साल जनवरी 2023 में मास्टर ऑफ आर्ट जर्नलिजम मासकॉम किया है, तभी से क्लिनबोल्ड से कंटेंट राइटर के तौर से जुड़ा हुआ हूं। इससे पहले पंजाब केसरी में दो महिने कंटेट राइटर का कार्य किया हैं। इसके अतिरिक्त लेखक के तौर पर सामाजिक आर्टिकल और काव्य- संग्रह में भी सक्रिय रहता हूँ।