ED raid update : बिहार व झारखंड के बाद ईडी की टीम ने हरियाणा में दस्तक दी है। बुधवार सुबह से पानीपत में ईडी व इनकम टैक्स (ED raid update) विभाग की छापेमारी जारी है। ईडी की टीम ने इनकम टैक्स की टीम को साथ लेकर पानीपत के राज ओवरसीज के छह ठिकानों पर छापेमारी की। इसमें औद्योगिक संस्थान, दो स्कूल व घर में रेड की। ईडी व इनकम टैक्स माडल टाउन स्थित बाल विकास स्कूल और पुराना औद्योगिक क्षेत्र में स्थित राज ओवरसीज में पहुंची।
ED टीम के पहुंचते ही मचा हड़कंप
टीम के पहुंचते ही हड़कंप मच गया। टीम ने फैक्ट्री व स्कूल के सभी दस्तावेज कब्जे में लेकर छानबीन शुरू कर दी है। मॉडल टाउन स्थित बाल विकास स्कूल और जाटल स्थित बाल विकास स्कूल में चंडीगढ़ से पंजाब और चंड़ीगढ़ नंबर की कई गाड़ियों में सवार होकर ईडी (ED raid update) व इनकम टैक्स की टीम पानीपत पहुंची है। दोनों ही स्कूल 12वीं तक है।
टीम स्कूल की मालकिन वसुंधरा नाथ से बातचीत कर रही है। इसके अलावा राज ओवरसीज की इंदिरा कालोनी, सेक्टर 25 व अन्य चार जगहों पर भी टीम ने रेड की। सभी दस्तावेज अपने कब्जे में लिए और छानबीन में जुट गई।
राज वूलन इंडस्ट्रीज ग्रुप के नाम से हैं उद्योग
पानीपत ही नहीं, पूरे प्रदेश और देश में राज वूलन के नाम से फेमस है। इसकी भी पानीपत में कई इंडस्ट्री है। जिसमें एक पुराना औद्योगिक थाना क्षेत्र की इंदिरा विहार कालोनी में है। जबकि दूसरी सेक्टर 25 में है। टीम ने इंदिरा विहार कालोनी स्थित इंडस्ट्री में पहुंचते ही सभी कर्मचारियों को बाहर निकाल दिया और गेट बंद कर दिए। इसके बाद यहां सभी दस्तावेजों को खंगाला जा रहा है।