Haryana news: हरियाणा सरकार ने प्रदेश की 173 कालोनियों को किया नियमित

Parvesh Mailk
3 Min Read
हरियाणा सरकार ने प्रदेश की 173 कालोनियों को किया नियमित 1

Haryana news: हरियाणा सरकार ने कालोनियों को नियमित करने के लिए बड़ा कदम उठाया है। सरकार ने 173 कॉलोनियों को नियमित किए जाने पर मोहर लगा दी हैं। सरकार (Haryana news) ने प्रदेश भर की अवैध कॉलोनियों की सूची मांगी थी। इसमें एक रिपोर्ट भी स्थानीय निकायों द्वारा मांगी गई थी जिसमें यह जांचा गया था कि यह सरकार के नियमों पर खरी उतरती हैं अथवा नहीं।

हजारों की संख्या में से प्रदेश की 173 कॉलोनियों को नियमित कर दिया गया। इसमें गुड़गांव की 44 कॉलोनियों शामिल हैं। अधिकारियों की मानें तो गुड़गांव जिले से 100 से भी ज्यादा कॉलोनियों (Haryana news) की सूची व उनके द्वारा पूरे किए जा रहे मापदंडों की रिपोर्ट सरकार को भेजी गई थी।

अधिकारियों ने बताया कि गुड़गांव जिले की नियमित हुई 44 कॉलोनियों में गुड़गांव नगर निगम के अधीन 21 कॉलोनियां, मानेसर नगर निगम के तहत 7 कॉलोनियां, सोहना नपा के तहत 5, फर्रूखनगर नपा के तहत 8 और पटौदी मंडी नपा के तहत 3 कॉलोनियां आती हैं जिन्हें नियमित किया गया है।

ये भी पढ़ें :   Hisar loksabha : सांसद बृजेंद्र सिंह का इस्तीफा हुआ मंजूर, हिसार लोकसभा सीट हुई खाली

नगर निगम गुड़गांव के अंतर्गत न्यू पालम विहार फेज-1 और 2, एवेन्यू 69, मयूर कुंज (निर्मल एन्क्लेव एक्सटेंशन), एसपीआर कॉलोनी (कुशल नगर एक्सटेंशन), चंदन विहार-2, रॉयल भवानी एन्क्लेव, एक बेनाम कॉलोनी (आरआर कॉलोनी), सियाराम एन्क्लेव, वाटिका कुंज, निहाल कॉलोनी (निखिल विहार एक्सटेंशन), मारुति कुंज कॉलोनी एक्सटेंशन, वाटिका कुंज पार्ट-2, सरस्वती एन्क्लेव-2, शांतिकुंज-2, स्नेह विहार कॉलोनी, वाटिका कुंज एक्सटेंशन, कृष्णा कुंज, शंकर विहार और टेकचंद कॉलोनी, श्रीराम एन्क्लेव(गोवर्धन कुंज), राजेंद्रा पार्क को नियमित हैं।

नपा पटौदी मंडी के तहत आनंदपुर आश्रम कॉलोनी सहित दो बेनाम कॉलोनियों को नियमित किया गया है। वहीं, सोहना नपा के तहत दो बेनाम कॉलोनियों सहित हरि नगर कॉलोनी, एमटेक कॉलोनी, एमटेक कॉलोनी एक्सटेंशन को नियमित किया गया है। फर्रूखनगर नपा (Haryana news) के तहत जाट कॉलोनी, मारुति कॉलोनी,भरवाल कॉलोनी, शेरावाली कॉलोनी, बालाजी नगर, निखार कॉलोनी, बाईपास वाली कॉलोनी व एक बेनाम कॉलोनी को नियमित किया गया है। वहीं मानेसर नगर निगम के तहत श्री श्याम कॉलोनी, गोवर्धन पट्टी, गढ़ी ग्रीन, शांति एन्क्लेव, किला चंद नगर, सोना कॉलोनी, कटारिया कॉलोनी को नियमित किया गया है।

ये भी पढ़ें :   Telecoms company update : जल्द बदले फोन, Jio और Vi ने सरकार से ये फोन बंद करने की मांग
Share This Article
Follow:
मेरा नाम प्रवेश है, मैने पिछले साल जनवरी 2023 में मास्टर ऑफ आर्ट जर्नलिजम मासकॉम किया है, तभी से क्लिनबोल्ड से कंटेंट राइटर के तौर से जुड़ा हुआ हूं। इससे पहले पंजाब केसरी में दो महिने कंटेट राइटर का कार्य किया हैं। इसके अतिरिक्त लेखक के तौर पर सामाजिक आर्टिकल और काव्य- संग्रह में भी सक्रिय रहता हूँ।