GST news : 18000 करोड़ रुपये का फर्जीवाड़ा, 98 लोग गिरफ्तार

Parvesh Mailk
4 Min Read
18000 करोड़ रुपये का फर्जीवाड़ा 98 लोग गिरफ्तार

GST fraud news : जीएसटी फ्रॉड करने वालों पर केंद्र सरकार का शिकंजा कसता जा रहा है। चालू वित्त वर्ष 2023-24 की पहली तीन तिमाही में केंद्र सरकार ने फर्जी इनपुट टैक्स क्रेडिट (ITC) के देश भर में 1700 फर्जी मामलों में धरपकड़ की।

आईटीसी सिंडिकेट बनाकर इन लोगों ने लगभग 18 हजार करोड़ रुपये का चूना सरकार को लगाया था। इन जीएसटी के फर्जी मामलों में 98 लोगों की गिरफ्तारी भी हुई है। यह कार्रवाई डायरेक्टरेट जनरल ऑफ जीएसटी इंटेलिजेंस (DGGI) ने की।

चालू वित्त वर्ष के 9 महीनों में हुई यह धरपकड़

पीआईबी की रिपोर्ट के अनुसार, डीजीजीआई ने अप्रैल 2023 से लेकर दिसंबर, 2023 तक लगातार इन फर्जी सिंडिकेट की धरपकड़ की। चालू वित्त वर्ष में जीएसटी इंटेलिजेंस ( GST news ) का पूरा जोर फर्जी तरीके से इनपुट टैक्स क्रेडिट ले रहे लोगों पर रहा है। डीजीजीआई ने देशभर से ऐसे सिंडिकेट चला रहे लोगों की धरपकड़ की है। टैक्स चोरी करने वालों के खिलाफ शिकंजा कसने में एडवांस टेक्नोलॉजी ने जीएसटी इंटेलिजेंस की बहुत मदद की। डाटा एनालिसिस से ऐसे केस पकड़ने में काफी आसानी हो गई।

ये भी पढ़ें :   3 march Rashifal : इन राशि वालों के लिए राहत भरा दिन, मिलेगी ख़ुशख़बरी, जानें क्या कहते हैं आपके सितारे

नौकरी, कमीशन या बैंक लोन के नाम पर हो रही थी धोखाधड़ी

यह टैक्स सिंडिकेट भोले भाले लोगों को फंसाते हैं। ये सिंडिकेट इन लोगों से नौकरी, कमीशन या बैंक लोन के नाम पर दस्तावेज जुटा लेते हैं। फिर इन्हीं दस्तावेज का इस्तेमाल करके बिना उनकी जानकारी या सहमति के फर्जी कंपनियां (शेल कंपनियां) बनाई जाती हैं। कुछ मामलों में उन्हें कुछ लाभ देकर सहमति भी ली गई थी।

सिरसा सिंडिकेट ने किया 1100 करोड़ का फर्जीवाड़ा

जानकारी के अनुसार ऐसा ही एक बड़ा सिंडिकेट हरियाणा के सिरसा से चलाया जा रहा था। ई-वे बिल पोर्टल ( GST fraud news ) का इस्तेमाल करके इसका पता लगाया गया। जांच से पता चला कि दिल्ली की एसडी ट्रेडर्स कोई भी सप्लाई नहीं ले रही थी। फिर भी वह बड़ी संख्या में ई-वे बिल जारी कर रहे थे। जांच के दौरान दिल्ली और हरियाणा की 38 फर्जी कंपनियों का पता चला। इसके बाद सिरसा में छापेमारी के बाद अनुमान लगाया जा रहा है कि इन सभी ने मिलकर सरकार को लगभग 1100 करोड़ रुपये का चूना लगाया है।

ये भी पढ़ें :   PM Kisan Samman Nidhi : इन 75 लाख किसानों के खातों में पहली बार सरकारी पैसा डलेगा, दूसरे किसानों से ज्यादा राशि मिलेगी

294 फर्जी कंपनियां बनाकर 1033 करोड़ रुपये हड़पे

एक अन्य रोचक केस जयपुर, राजस्थान से सामने आया. इसने सोनीपत और दिल्ली की कुछ फर्जी कंपनियों से आईटीसी लिया था जबकि किसी सामान की खरीद फरोख्त ( GST fraud news ) नहीं हुई थी। इसके बाद फर्जी कंपनियां बनाने, चलाने और बेचने वाले गिरोह का भंडाफोड़ हुआ। इन लोगों ने मिलकर लगभग 294 फर्जी कंपनियां बनाकर 1033 करोड़ रुपये का फर्जीवाड़ा किया। इस तरह के मामले पूरे देश में सामने आए हैं। डायरेक्टरेट जनरल ऑफ जीएसटी इंटेलिजेंस ने कहा है कि वह आगे भी जीएसटी फर्जीवाड़े में लिप्त लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करते रहेंगे।

Share This Article
Follow:
मेरा नाम प्रवेश है, मैने पिछले साल जनवरी 2023 में मास्टर ऑफ आर्ट जर्नलिजम मासकॉम किया है, तभी से क्लिनबोल्ड से कंटेंट राइटर के तौर से जुड़ा हुआ हूं। इससे पहले पंजाब केसरी में दो महिने कंटेट राइटर का कार्य किया हैं। इसके अतिरिक्त लेखक के तौर पर सामाजिक आर्टिकल और काव्य- संग्रह में भी सक्रिय रहता हूँ।