Haryana Roadways update : हरियाणा रोडवेज में होगी 1000 परिचालकों की भर्ती, इस माह से शुरू होंगे ऑनलाइन आवेदन

Parvesh Mailk
3 Min Read
हरियाणा रोडवेज में होगी 1000 परिचालकों की भर्ती इस माह से शुरू होंगे ऑनलाइन आवेदन 1

जानें पूरी डिटेल

Haryana Roadways update : हरियाणा में कंडक्टरों की बम्पर भर्ती होने जा रही है। हरियाणा सरकार की तरफ से हाल ही में पानीपत के बाद 9 और शहरों में इलेक्ट्रिक बस सेवा शुरू करने की तयारी की जा रही है. इन बसों के लिए हरियाणा कौशल रोजगार निगम (Haryana Roadways update ) के तहत 1000 कंडक्टरों की भर्ती जल्द की जाएगी। जेबीएम ऑटो हरियाणा में नेशनल इलेक्ट्रिक बस प्रोग्राम के तहत इलेक्ट्रिक बस सेवा देगी, जिसमें हर दिन प्रदेश के 11 लाख लोग यात्रा कर पाएंगे. हरियाणा सरकार की ओर से 2450 करोड रुपए की यह परियोजना प्रदूषण रहित पर्यावरण की दिशा में एक बड़ी पहल है।

 

इलेक्ट्रिक बसों के लिए की जाएगी हजार कंडक्टरों की भर्ती

इलेक्ट्रिक सिटी बस सेवा (Haryana Roadways update )  के तहत सरकार द्वारा गुरुग्राम और फरीदाबाद के 100-100 बसें चलेगी. इसके अलावा, 9 अन्य शहरों में इस सेवा को विस्तार देने की योजना है उसमें पंचकुला, अंबाला, सोनीपत, रेवाड़ी, यमुनानगर, करनाल, पानीपत, रोहतक और हिसार शामिल है।

ये भी पढ़ें :   Haryana News : हरियाणा कौशल रोजगार निगम में भर्ती नियमों में किया बदलाव, अब इसे आधार पर होगा चयन

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने अपने एक भाषण के दौरान कहा कि हरियाणा कौशल रोजगार निगम (HKRN) के तहत इलेक्ट्रिक बस के लिए 1000 कंडक्टर पदों पर भर्ती अगले महीने शुरू होगी. इन पदों के लिए उम्मीदवार 12वीं पास होने चाहिए तथा उनके पास कंडक्टर का लाइसेंस होना चाहिए।

 

1 दिन में 200 किलोमीटर का सफर तय करेंगी बसें

यह बसें दिन- रात संचालित रहेंगी. ये बस एक दिन में कम से कम 200 किलोमीटर की यात्रा करेंगी. पदों के लिए उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु सीमा 18 वर्ष तथा अधिकतम आयु सीमा 42 वर्ष रहने वाली है. इन बसों की सर्विस से होने वाला राजस्व परिवहन विभाग के पास ही आएगा. हरियाणा के मुख्यमंत्री ने हाल ही में करनाल शहर में इलेक्ट्रिक बस सेवा का उद्घाटन किया था।

इलेक्ट्रिक सिटी बस सेवा के तहत हरियाणा सरकार (Haryana Roadways update ) द्वारा गुरुग्राम और फरीदाबाद में 100-100 इलेक्ट्रिक बसें संचालित होगी. हालांकि, इन बसों में ड्राइवर जेबीएम कंपनी के साथ हुए कॉन्ट्रैक्ट के तहत कंपनी के होंगे और देखरेख भी कंपनी ही करेगी, मगर कंडक्टर हरियाणा परिवहन विभाग के रहेंगे।

ये भी पढ़ें :   agriculture department news ; दसवीं पास बेरोजगार युवाओं को प्रशिक्षण देगा कृषि विभाग
Share This Article
Follow:
मेरा नाम प्रवेश है, मैने पिछले साल जनवरी 2023 में मास्टर ऑफ आर्ट जर्नलिजम मासकॉम किया है, तभी से क्लिनबोल्ड से कंटेंट राइटर के तौर से जुड़ा हुआ हूं। इससे पहले पंजाब केसरी में दो महिने कंटेट राइटर का कार्य किया हैं। इसके अतिरिक्त लेखक के तौर पर सामाजिक आर्टिकल और काव्य- संग्रह में भी सक्रिय रहता हूँ।