Haryana news : सिर के बल बाल्टी में गिरी मासूम बच्ची, मौत, खिलौना निकालने की कोशिश कर रही थी

Parvesh Mailk
3 Min Read
सिर के बल बाल्टी में गिरी मासूम बच्ची मौत खिलौना निकालने की कोशिश कर रही थी

जानिए पूरा मामला

Haryana news : हरियाणा के पानीपत में दो साल की बच्ची की पानी की बाल्टी में डूबने से दर्दनाक मौत हो गई। मासूम अपने भाइयों के साथ खेलते-खेलते खिलाैना निकालने के लिए आंगन में रखी बाल्टी में झुक रही थी। इससे वह पानी से भरी बाल्टी में गिर गई और डूब गई। सिर के बल गिरने के कारण वह संभल नहीं पाई और पानी में ही डूबने से उसकी मौत हो गई। करीब 10 से 15 मिनट के बाद परिजनों ने उसे देखा तो तुरंत बाहर निकाला लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी।

जानकारी के अनुसार कि बच्ची अपने दो भाइयों के साथ खेल रही थी। वे दोनों खेलते-खेलते दुकान पर चले गए और जब वापस आए तो बच्ची बाल्टी में गर्दन के बल पड़ी मिली। उस वक्त बच्ची की सांस चल रही थी। आनन-फानन में परिजन उसे निजी अस्पताल ले गए जिसके बाद बच्ची को सरकारी अस्पताल ले जाने की सलाह दी। सरकारी अस्पताल में जांच के बाद डॉक्टरों ने मासूम को मृत घोषित कर दिया। परिजनों ने बच्ची का पोस्टमार्टम नहीं कराया है। पुलिस (Haryana news ) ने परिजनों से लिखवा कर शव सौंप दिया है।

ये भी पढ़ें :   Haryana train news : हरियाणा में रेलयात्रियों को मिला 6 स्पेशल ट्रेनों का तोहफा, यहां देखें पूरी लिस्ट

जानकारी के मुताबिक रंगीला लंबे समय से समालखा के गांव करहंस में पानी की बड़ी टंकी के पास शिव मंदिर वाली गली में रहता है और वो यहीं काम करता है। उसके तीन बच्चे हैं, दो लड़के और एक लड़की। जिनमें सबसे छोटी लड़की ज्योति थी। रंगीला ने बताया कि हादसे के वक्त वो और उसकी पत्नी घर के कामों में लगे हुए थे। ज्योति अपने भाईयों के साथ खेल रही थी, लेकिन दोनों भाई दुकान पर सामान लेने चले गए और करीब 10 मिनट बाद वापस लौटे।

 

घर में पसरा मातम

दुकान से वापस लौटने पर दोनों भाईयों ने ज्योति को पानी की बाल्टी में मुंह के बल गिरा हुआ देखा और इसके बाद घर में चीख-पुकार के सभी घर (Haryana news ) वाले इकट्‌ठा हो गए। उसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया, लेकिन वो नहीं बच पाई। परिजनों के मुताबिक बाल्टी आधी से थोड़ी ऊपर तक भरी हुई थी। उसी में ज्योति डूब गई। मासूम की मौत से पूरे घर में मातम का माहौल पसरा हुआ है।

ये भी पढ़ें :   Dushyant chautala vs birender singh : कांग्रेस का 'हाथ' थामने पर बृजेंद्र सिंह पर डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने साधा निशाना, सोशल मीडिया X पर लिखी के बात
Share This Article
Follow:
मेरा नाम प्रवेश है, मैने पिछले साल जनवरी 2023 में मास्टर ऑफ आर्ट जर्नलिजम मासकॉम किया है, तभी से क्लिनबोल्ड से कंटेंट राइटर के तौर से जुड़ा हुआ हूं। इससे पहले पंजाब केसरी में दो महिने कंटेट राइटर का कार्य किया हैं। इसके अतिरिक्त लेखक के तौर पर सामाजिक आर्टिकल और काव्य- संग्रह में भी सक्रिय रहता हूँ।