Dushyant chautala vs birender singh : कांग्रेस का ‘हाथ’ थामने पर बृजेंद्र सिंह पर डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने साधा निशाना, सोशल मीडिया X पर लिखी के बात

Dushyant chautala vs birender singh : पूर्व केंद्रीय मंत्री बीरेंद्र सिंह के बेटे और हिसार से भाजपा सांसद बृजेंद्र सिंह लोकसभा चुनाव से ठीक पहले पार्टी की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया दिया है। उन्होंने एक्स पर लिखा मैंने बाध्यकारी राजनीतिक कारणों से भाजपा की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है। इस्तीफा देने के बाद वह कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे की मौजूदगी में कांग्रेस का दामन थामा।

पूर्व केंद्रीय मंत्री बीरेंद्र सिंह (former Union Minister Birendra Singh) के बेटे और हिसार से भाजपा सांसद बृजेंद्र सिंह (Hisar MP Brijendra Singh) लोकसभा चुनाव (Loksabha Elections 2024) से ठीक पहले पार्टी से इस्तीफा देकर कांग्रेस में चले गए हैं।

 

दुष्यंत चौटाला ने बृजेंद्र सिंह के कांग्रेस में शामिल होने पर साधा निशाना

बृजेंद्र सिंह के कांग्रेस में जाने के बाद अब जजपा पार्टी के नेता और डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला (Dushyant Chautala) ने इशारों-इशारों में निशाना साधते हुए सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए लिखा कि ‘दर-दर पे जाकर दुआ बदलते हैं। लोग ख़ुद नहीं बदलते, ख़ुदा बदलते हैं।’

ये भी पढ़ें :   Special Exam Bus service : HCS एग्जाम को लेकर 6 जिलों के लिए चलेंगी स्पेशल बसें

 

महिला पहलवानों और किसानों का मुद्दा बताई पार्टी छोड़ने की वजह

इससे पहले पार्टी से इस्तीफा देने के बाद बृजेंद्र सिंह कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे (Mallikarjun Kharge) की मौजूदगी में दिल्ली में कांग्रेस का दामन थाम लिया। बृजेंद्र सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी का धन्यवाद कहा और साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि कई मुद्दों पर सहमती नहीं थी। किसानों का मुद्दा रहा है या फिर महिला पहलवानों का मुद्दा रहा है, कई कारण ऐसे थे कि बीजेपी के साथ आगे नहीं चल सकता था।

कांग्रेस में शामिल होने के बाद सिंह ने कहा कि दो अक्टूबर को जींद की रैली में एक मुद्दा जो उठाया गया था वह हरियाणा में बीजेपी-जेजेपी के गठबंधन को लेकर था। इसे लेकर फैसला लिया गया और वह भी एक कारण है जिस वजह से बीजेपी छोड़ रहा हूं।

 

कांग्रेस महासचिव सैलजा ने बृजेंद्र सिंह का किया पार्टी में स्वागत

ये भी पढ़ें :   Haryana politics : कुलदीप बिश्नोई को 3 दिन में दूसरा बड़ा झटका, राजस्थान के स्टार प्रचारकों की लिस्ट से भी बाहर हुए, नायब सैनी, बाबा बालकनाथ का नाम शामिल

कांग्रेस महासचिव सैलजा और पूर्व केंद्रीय मंत्री कुमारी सैलजा (Kumari Selja) ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए लिखा कि- वरिष्ठ नेता चौधरी बीरेंद्र सिंह जी के बेटे, भाजपा से हिसार के सांसद श्री बृजेंद्र सिंह जी भाजपा को छोड़कर, हम सबकी प्रेरणा स्त्रोत आदरणीया श्रीमती सोनिया गांधी जी, हमारे शीर्ष नेतृत्व कांग्रेस अध्यक्ष श्री मल्लिकार्जुन खड़गे जी एवं श्री राहुल गांधी जी के विचारों में आस्था जताते हुए, आज कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ग्रहण की।

आज का दिन मेरे लिए हर्ष से भरा हुआ है क्योंकि चौधरी बीरेंद्र सिंह जी के परिवार से हमारा रिश्ता पीढ़ियों का है वो आज फिर से कांग्रेस में वापसी कर रहे हैं। मैं श्री बृजेंद्र सिंह जी का हार्दिक स्वागत करती हूं एवं आशा करती हूं कि जल्द ही चौधरी बीरेंद्र सिंह जी भी कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण करेंगे एवं न्याय की लड़ाई में हमारा साथ निभायेंगे।

 

बीरेंद्र सिंह की भी कांग्रेस में जाने की थी अटकलें

ये भी पढ़ें :   ED raid update : हरियाणा में ईडी की दस्तक, इस जिले में चल रही छापेमारी

इसी के चलते उन्होंने अहम फैसला लिया है। इससे पहले ऐसी खबरें थी कि उनके पिता और पूर्व केंद्रीय मंत्री बीरेंद्र सिंह और उनकी पत्नी प्रेमलता भी कांग्रेस में जा सकती हैं लेकिन अभी वह दोनों भाजपा में ही बने रहेंगे।

बता दें पिछले कई माह से दोनों पिता-पुत्र कांग्रेस के संपर्क में हैं। बीरेंद्र सिंह और बृजेंद्र सिंह तो पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा के लंच में भी शामिल हुए थे। इतना ही नहीं सार्वजनिक मंचों से सोनिया गांधी और राजीव गांधी की जमकर तारीफ भी कर चुके हैं।