Haryana Marriage news : हरियाणा में जीजा ने करवाई साली की घुड़चढ़ी, माता-पिता के निधन के बाद जीजा ने ही पाला था

Parvesh Mailk
2 Min Read
हरियाणा में जीजा ने करवाई साली की घुड़चढ़ी माता पिता के निधन के बाद जीजा ने ही पाला था

Haryana Marriage news : हरियाणा में एक अनोखा मामला सामने आया है। महेंद्रगढ़ जिले में जीजा ने अपनी ही साली का बनवारा निकाला। साली को घोड़ी पर बैठाकर परिवार (Haryana Marriage news) के लोगों ने डीजे पर खूब डांस किया। माता-पिता की मौत के बाद बिजली निगम में तैनात कर्मचारी ने ही अपनी साली को ग्रेजुएशन तक पढ़ाया। युवती को घोड़ी पर बैठी देख ग्रामीण भी हैरान रह गए। आज (6 फरवरी) को युवती की शादी होगी।

खोजावाड़ा मोहल्ला में रहने वाले अनिल कुमार बिजली निगम में फोरमैन हैं। उसकी साली ज्योति की आज शादी है। माता-पिता की मौत के बाद ज्योति उसके पास ही रही है। पिता का फर्ज निभाते हुए उसने ज्योति का पालन पोषण किया। इसके बाद लड़का देखकर रिश्ता पक्का किया। कव्वाली गांव में दूल्हा आज बारात लेकर आएगा।

माता-पिता और भाई के मौत के बाद अपने पास लाए

फोरमैन अनिल कुमार ने बताया कि उसकी शादी 2002 में कनीना के रहने वाले लालचंद की बेटी एकता के साथ हुई थी। उसी साल पत्नी एकता के भाई रवि की एक्सीडेंट में मौत हो गई। इसके बाद ससुर लालचंद का भी एक्सीडेंट में देहांत हो गया। कुछ दिनों के बाद हार्ट अटैक से उसकी सास बिमला देवी की मौत हो गई।

ये भी पढ़ें :   Aam Budget 2024: लखपति योजना के तहत तीन करोड़ महिलाएं बनेंगी लखपति, बजट में केंद्र सरकार ने की घोषणा

उस समय ज्योति की उम्र तीन-चार साल थी। परिवार के सदस्यों की मौत के बाद ज्योति घर में अकेली रह गई। पत्नी एकता ज्योति को अपने साथ घर ले आई।

बेटी बनाकर पढ़ाया-लिखाया

अनिल ने बताया कि शादी के बाद उसके पास 2 लड़के हैं। दोनों ही इस समय पढ़ाई कर रहे हैं। उसने ज्योति (Haryana Marriage news) को कभी माता-पिता की कमी महसूस नहीं होने दी। उसे अपनी बेटी बनाकर पढ़ाया-लिखाया।

Share This Article
Follow:
मेरा नाम प्रवेश है, मैने पिछले साल जनवरी 2023 में मास्टर ऑफ आर्ट जर्नलिजम मासकॉम किया है, तभी से क्लिनबोल्ड से कंटेंट राइटर के तौर से जुड़ा हुआ हूं। इससे पहले पंजाब केसरी में दो महिने कंटेट राइटर का कार्य किया हैं। इसके अतिरिक्त लेखक के तौर पर सामाजिक आर्टिकल और काव्य- संग्रह में भी सक्रिय रहता हूँ।