deputy CM Haryana : दुष्यंत चौटाला व अनूप धानक के पोस्टरों कालिख पोती, जाने पूरा मामला

Parvesh Mailk
2 Min Read
दुष्यंत चौटाला व अनूप धानक के पोस्टरों कालिख पोती जाने पूरा मामला

deputy CM Haryana : डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला बुधवार को हिसार जिले के गांव के दौरे पर हैं। डिप्टी सीएम के स्वागत में उनके समर्थकों ने गांव में जगह जगह होर्डिंग लगाए गए है, लेकिन रात को शरारती तत्वों ने गांव बधावड़ में डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला (deputy CM Haryana) और श्रम राज्य मंत्री अनूप धानक के होर्डिंग्स पर कालिख पोत दी। डिप्टी सीएम व श्रम मंत्री बुधवार को इस गांव में पहुंचेंगे।

उनके पहुंचने से पहले गांव में होर्डिंग लगाए गए थे। जिसमें कुछ लोगों ने डिप्टी सीएम (deputy CM Haryana) व श्रम मंत्री के चेहरे पर काला रंग पोत दिया। इस घटना को लेकर पुलिस को अभी कोई शिकायत नहीं दी गई है। डिप्टी सीएम के कार्यक्रम में भी किसी तरह का बदलाव नहीं हुआ है।

 

प्रदेश के डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला बुधवार को उकलाना, बरवाला विधानसभा क्षेत्र के 6 गांवों में पहुंच कर लोगों की शिकायत सुनेंगे। दुष्यंत चौटाला बधावड़ ,भैरी अकबरपुर, बालक,गांव ढाणी प्रेम नगर, जुगलान व सुलखनी में जन समस्याएं सुनेंगे। उनके दौरे से पहले जजपा कार्यकर्ताओं ने सभी गांवों में होर्डिंग, बैनर लगाए थे।

ये भी पढ़ें :   Haryana Namo Bharat Rapid Rail : दिल्ली से नमो भारत ट्रेन का हरियाणा में होगा विस्तार, यहाँ बनेगे 9 रेलवे स्टेशन, देखिये पूरी डिटेल 

बुधवार की सुबह जजपा कार्यकर्ताओं को पता लगा कि गांव बधावड़ में लगे होर्डिंग्स पर किसी ने डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला व श्रम मंत्री अनूप धानक के चेहरे पर कालिख पोत दी है। इस होर्डिंग में जजपा के अन्य पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं के फोटो भी हैं। उनके साथ किसी तरह की छेड़छाड़ नहीं की गई है। जजपा की ओर से अभी कोई शिकायत नहीं दी गई है।

Share This Article
Follow:
मेरा नाम प्रवेश है, मैने पिछले साल जनवरी 2023 में मास्टर ऑफ आर्ट जर्नलिजम मासकॉम किया है, तभी से क्लिनबोल्ड से कंटेंट राइटर के तौर से जुड़ा हुआ हूं। इससे पहले पंजाब केसरी में दो महिने कंटेट राइटर का कार्य किया हैं। इसके अतिरिक्त लेखक के तौर पर सामाजिक आर्टिकल और काव्य- संग्रह में भी सक्रिय रहता हूँ।