Jind Synthetic track : जींद के खिलाड़ियों को साैगात : 9 करोड़ रुपये से बनेगा सिंथेटिक ट्रैक, नगर परिषद ने लगाया टेंडर

Clin Bold News
2 Min Read
Jind Synthetic track: Gift to the players of Jind: Synthetic track will be built for Rs 9 crore, Municipal Council floats tender

2 साल पहले मंजूर हुआ था ट्रैक, इस साल के अंत तक हो सकता है शुरू

Jind Synthetic track : हरियाणा के जींद में सफीदों रोड स्थित एकलव्य स्टेडियम में सिंथेटिक ट्रैक बिछाने के लिए नगर परिषद ने टेंडर लगा दिया है। सिंथेटिक ट्रैक बिछाने में नौ करोड़ 11 लाख 43 हजार रुपये खर्च होने का अनुमान है। आनलाइन बिड 12 मार्च को खोली जाएगी। उसके बाद टेक्निकल और फाइनेंशियल बिड खोली जाएगी। जो भी एजेंसी शर्ताें को पूरा करती है, उसे टेंडर अलाट किया जाएगा। वर्क अलाट होने के बाद संबंधित एजेंसी को एक साल में सिंथेटिक ट्रैक बिछाना होगा। इसमें सब बेस, स्प्रिंकलर सिस्टम, प्राकृतिक घास, फुटपाथ और बाड़ लगाने सहित 400 मीटर आठ लेन सिंथेटिक एथलेटिक ट्रैक शामिल है।

2 साल पहले नगर परिषद चुनाव से पहले भाजपा विधायक डा. कृष्ण मिढ़ा ने एकलव्य स्टेडियम में सिंथेटिक ट्रैक बिछाने व अन्य विकास कार्यों के लिए सरकार से करीब 15 करोड़ की राशि जारी करवाई थी। उस समय सिंथेटिक ट्रैक के लिए छह करोड़ रुपये स्वीकृत हुए थे। लेकिन सिंथेटिक ट्रैक की एस्टीमेट राशि नौ करोड़ रुपये से ज्यादा बनी। इस बाकी राशि को भी विधायक ने सरकार से स्वीकृति दिलवाई। उसके बाद नगर परिषद ने सिंथेटिक ट्रैक (Jind Synthetic track) की ड्राइंग तैयार करवा कर उच्च अधिकारियों को भिजवाई। लेकिन तकनीकी कारणों से आपत्ति लगती रही और देरी होती रही।

ये भी पढ़ें :   LIC news update : LIC ने लॉन्च की बेहतर पालिसी, 1000 रूपये महीना लगा कर पा सकते हैं गारंटीड और नियमित इनकम

 

जींद में सिंथेटिक ट्रैक (Jind Synthetic track) नहीं, जाना पड़ता है नरवाना
जिला मुख्यालय पर एकलव्य स्टेडियम और नेहरू पार्क में सिंथेटिक ट्रैक नहीं है। सिंथेटिक ट्रैक पर अभ्यास करने के लिए खिलाड़ियों को नरवाना जाना पड़ता है। जींद व आसपास के खिलाड़ी लंबे समय से सिंथेटिक ट्रैक बिछाने की मांग कर रहे थे। सिंथेटिक ट्रैक बनने से खिलाड़ी अच्छे से तैयारी करके राज्य व राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं के लिए तैयारी कर सकेंगे।

 

Share This Article