PM Svanidhi Yojana : केंद्र सरकार इस योजना के तहत आधार कार्ड पर ही ले सकतें हैं 50 हजार का लोन

Parvesh Mailk
2 Min Read
केंद्र सरकार इस योजना के तहत आधार कार्ड पर ही ले सकतें हैं 50 हजार का लोन

PM Svanidhi Yojana : केंद्र सरकार ने गरीब लोगों को आर्थिक सहायता देने के लिए 50 हजार तक के लोन का प्रावधान किया हैं। इस लोन की खासियत है कि इसके लिए कोई सिक्योरिटी देने की जरूरत नहीं, बल्कि उस व्यक्ति के आधार कार्ड से ही लोन उपलब्ध हो जाएगा। सरकार की तरह से अब तक काफी रेहड़ी चालकों व सब्जी विक्रेताओं को लोन दे चुका है। ऐसी ही एक सरकारी योजना का नाम पीएम स्वनिधि योजना (PM Svanidhi Yojana) इस योजना की शुरूआत देश में कोरोना संकट के बीच मोदी सरकार ने की थी।

 

इस योजना के तहत 50 हजार रुपये तक बिना गारंटी का लोन मिलता है।

बता दें कि यह योजना खासकर उन लोगों के लिए है, जो छोटे-मोटे रोजगार करते हैं, लेकिन किसी कारणवश वो अपना कारोबार शुरू करने में परेशानी का सामना कर रहे हैं या फिर एक नई शुरुआत के साथ अपना छोटा बिजनेस करना चाहते हैं। यह योजना खासकर रेहड़ी-पटरी वालों के लिए लाभकार है।

ये भी पढ़ें :   Weather update : आज रात से इन राज्यों में शुरू होगी बारिश, कल दिन में पंजाब और हरियाणा में गरज़ के साथ बरसेंगे बादल

 

कितने तक का मिलेग लोन

मोदी सरकार पीएम स्वनिधि योजना के तहत 50 हजार रुपये तक का लोन देती है. लेकिन 50 हजार रुपये के लोन लेने के लिए अपनी क्रेडिबिलिटी बनानी होगी। इसलिए किसी को भी इस योजना के तहत पहले 10 हजार रुपये का लोन मिलता है। एक बार लोन चुकाने के बाद दूसरी बार दोगुना राशि कर्ज के रूप में लिया जा सकता है।

 

कैसे मिलता है लोन

मान लीजिए को किसी को किसी बाजार में सड़क के किनारे कोई दुकान लगानी है। इसके लिए उसने स्वनिधि योजना (PM Svanidhi Yojana)  के तहत 10 हजार रुपये का लोन लिया। फिर उसने कर्ज की रकम को समय पर चुका दिया. ऐसे में वो शख्स दूसरी बार इस स्कीम के तहत 20 हजार रुपये का लोन ले सकता है। इसी तरह तीसरी बार में वो 50 हजार रुपये के लोन के लिए योग्य हो जाएगा. इस योजना की खास बात यह है कि लोन पर सरकार सब्सिडी भी देती है।

ये भी पढ़ें :   Railway rute update : रेलवे विभाग ने ट्रेन के रूटों में किया बदलाव, जाने पूरी अपडेट
Share This Article
Follow:
मेरा नाम प्रवेश है, मैने पिछले साल जनवरी 2023 में मास्टर ऑफ आर्ट जर्नलिजम मासकॉम किया है, तभी से क्लिनबोल्ड से कंटेंट राइटर के तौर से जुड़ा हुआ हूं। इससे पहले पंजाब केसरी में दो महिने कंटेट राइटर का कार्य किया हैं। इसके अतिरिक्त लेखक के तौर पर सामाजिक आर्टिकल और काव्य- संग्रह में भी सक्रिय रहता हूँ।