Haryana kisaan : टयूबवेल कनेक्शन का इंतजार कर रहे किसानों के लिए बड़ी खुशखबरी, 70 हजार किसानों को मिलेंगे कनेक्शन

Parvesh Mailk
2 Min Read
टयूबवेल कनेक्शन का इंतजार कर रहे किसानों के लिए बड़ी खुशखबरी 70 हजार किसानों को मिलेंगे कनेक्शन

Haryana kisaan : हरियाणा में टयूबवेल कनेक्शन लेने वाले किसानों की लाइन लंबी है। कनेक्शन का इंतज़ार कर रहे किसानों को अगले चार में कनेक्शन देने का निर्माण लिया है। कनेक्शन देने के बारे में जानकारी विधानसभा में बिजली मंत्री ने दिए हैं।

हरियाणा में 70 हजार से ज्यादा किसानों को टयूबवेल कनेक्शन नहीं मिले हैं। मुलाना से कांग्रेस वरूण मुलाना के सवाल पर बिजली मंत्री चौ. रणजीत सिंह ने विधानसभा में रिपोर्ट पेश की। उन्होंने कहा कि अभी 70 हजार 385 किसानों के टयूबवेल कनेक्शन बकाया हैं।

इनमें उत्तरी हरियाणा बिजली निगम में 26163 और दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम में 44222 कनेक्शन शामिल हैं।

 

2019 से जनवरी 2024 तक टयूबवेल कनेक्शन जारी किए हैं। 2019-20 में 825, 2020-21 में 7404, 2021-22 में 15405, 2022-23 में 29056, 2023-24 में 32 तथा जनवरी तक 6520 बिजली कनेक्शन निगमों ने जारी किए हैं। फिलहाल 31 दिसंबर, 2021 तक आवेदन किए गए टयूबवेल कनेक्शन जारी किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि 20 हजार 474 ने सहमति राशि जमा करा दी है।

ये भी पढ़ें :   woman missing news : जींद के गांव से इंग्लिश स्पीकिंग कोर्स की कोचिंग के लिए निकली महिला लापता

इनमें से 9642 ने बुनियादी ढांचे की पूरी राशि जमा कराई है। पहली जनवरी, 2019 से पहले किए गए आवेदनों को जून 2024 तक टयूबवेल कनेक्शन जारी कर दिए जाएंगे। शेष कनेक्शन जून-2025 तक जारी होंगे।

बशर्ते आवेदक अपेक्षित शुल्क जमा कराने के अतिरिक्त तीन स्टार रेटिड मोटर पंप सेट और लघु सिंचाई यूजीपीएल प्रणाली की स्थापना करने करने के साथ डिस्कॉमस के दिशा निर्देशों का पालन करें।

Share This Article
Follow:
मेरा नाम प्रवेश है, मैने पिछले साल जनवरी 2023 में मास्टर ऑफ आर्ट जर्नलिजम मासकॉम किया है, तभी से क्लिनबोल्ड से कंटेंट राइटर के तौर से जुड़ा हुआ हूं। इससे पहले पंजाब केसरी में दो महिने कंटेट राइटर का कार्य किया हैं। इसके अतिरिक्त लेखक के तौर पर सामाजिक आर्टिकल और काव्य- संग्रह में भी सक्रिय रहता हूँ।