Today headlines : भाजपा की लिस्ट में 195 कैंडिडेट्स, 34 मंत्री, 28 महिलाएं; पीएम से बोले नीतीश- अब कहीं नहीं जाऊंगा; राहुल की यात्रा मध्यप्रदेश पहुंची

Parvesh Mailk
6 Min Read
Today news Headline

Today headlines :

1 औरंगाबाद में मोदी, नीतीश को पकड़कर माला के अंदर खींचा, पीएम ने कहा-बिहार को पुराने दौर में नहीं लौटने देंगे; NDA से परिवारवादी डरे

2 भाजपा की पहली लिस्ट- 195 नाम, इनमें 34 मंत्री, काशी से मोदी, गांधी नगर से शाह; इकलौते मुस्लिम उम्मीदवार डॉ. सलाम को केरल से टिकट

3 विदिशा से शिवराज, गुना से सिंधिया को टिकट, बीजेपी की पहली लिस्ट में MP के 24 नाम; 6 सांसदों के टिकट कटे, 5 सीटों पर बदले चेहरे।

 

4 दिल्ली में भाजपा ने चार सांसदों का काटा टिकट, सिर्फ मनोज तिवारी हुए रिपीट, सुषमा स्वराज की बेटी को टिकट

5 दिल्ली में हुआ सबसे बड़ा खेल, हर्षवर्धन-बिधूड़ी और लेखी का कटा टिकट, सुषमा स्वराज की बेटी और नए चेहरों पर लगाया दांव

6 विवादित चेहरों से किनारा, खराब रिपोर्ट कार्ड वालों का भी कटा पत्ता… BJP की पहली लिस्ट से निकले सियासी संदेश

7 बदजुबानी नहीं होगी बर्दाश्त, अच्छे प्रदर्शन का मिलेगा रिवॉर्ड… प्रत्याशियों के चयन में छिपा ‘मोदी मंत्र’

8 बिहार एनडीए में कहां फंसा है सीटों पर पेच? बीजेपी की पहली कैंडिडेट लिस्ट में एक भी नाम नहीं

9 राजस्थान में 7 प्रत्याशी नए, शेखावत, मेघवाल और चौधरी समेत 8 प्रत्याशी रिपीट,नागौर से विधानसभा चुनाव हार चुकी ज्योति मिर्धा को लोकसभा का टिकट।

ये भी पढ़ें :   Hyundai Cars price : Hyundai की इन कारों पर मिल रहा जबरदस्त डिस्‍काउंट, जानें डिटेल

 

10 PM मोदी के दूसरे कार्यकाल की आखिरी मंत्रिपरिषद बैठक, सरकार के कामकाज पर चर्चा, 15 दिन बाद लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान संभव

11 लोकसभा का टिकट कटने पर बोले मौजूदा सांसद, पार्टी ने कोई संकेत नहीं दिया था, हमें भी लिस्ट आने पर पता चला

12 जयशंकर बोले- चीन को सीमा प्रबंधन समझौता का पालन करना चाहिए, कांग्रेस पर साधा निशाना

13 रालोद NDA में शामिल, अमित शाह और नड्डा से मिले जयंत चौधरी; BJP के राष्ट्रीय अध्यक्ष बोले-दिल से स्वागत करता हूं

14 सुप्रीम कोर्ट ने कहा- आर्टिकल-21 संविधान की आत्मा, इससे जुड़े मामले पर हाईकोर्ट का जल्दी फैसला न सुनाना व्यक्ति को अधिकार से वंचित करेगा

15 मुंबई पोर्ट पर पाकिस्तान जा रहे चीनी जहाज को रोका, इसमें बैलिस्टिक मिसाइलों-हथियारों से जुड़ी मशीनरी मिली, जांच के बाद कार्गो जब्त

16 राजस्थान में अलग-अलग जगहों पर आकाशीय बिजली की चपेट में आने से सात लोगों की मौत हो गई और दो लोग झुलस गए, सीएम भजनलाल ने मृतकों के परिजनों को पांच-पांच लाख रुपए की आर्थिक सहायता प्रदान की है, इसके साथ ही राज्य सरकार ने फसलों को हुए नुकसान का आकलन करवाने की घोषणा की है।

ये भी पढ़ें :   Railway news : रेल यात्रियों के लिए खुशखबरी : दिल्ली-बठिंडा रेलवे लाइन पर एक माह से बंद 2 ट्रेनें दोबारा से शुरू, कई जिलों के यात्रियों को होगा फायदा

 

🔸’नहीं दे सकते इसकी अनुमति’, Google प्ले स्टोर से भारतीय ऐप हटाने पर केंद्र सरकार का कड़ा रुख

🔸26/11 मुंबई आतंकी हमले के मुख्य साजिशकर्ता आजम चीमा की पाकिस्तान में मौत: सूत्र

🔸संजय सिंह और मनीष सिसोदिया को नहीं मिली राहत, कोर्ट ने 7 मार्च तक बढ़ाई न्यायिक हिरासत।

 

🔸MP में भारत जोड़ो न्याय यात्रा की एंट्री, तेज बारिश में भी जमी रही भीड़, राहुल के स्वागत में सड़क पर बिछाए गए फूल…

🔸राहुल गांधी का दावा, विपक्षी गठबंधन सरकार का पहला काम होगा जातिगत जनगणना

🔸लोकसभा चुनाव: BJP कैंडिडेट्स की पहली लिस्ट जारी, मोदी समेत 195 को टिकट

🔸मुंबई में रोका गया चीनी जहाज, परमाणु हथियार का सामान ले जा रहा था PAK

🔸हम गायब हो गए थे, अब साथ ही रहेंगे, मोदी से बोले नीतीश; लगे जमकर ठहाके

🔸Israel-Hamas War: अमेरिकी सैन्य विमानों ने गाजा में पहली बार गिराए भोजन के हजारों पैकेट, युद्धविराम वार्ता फिर शुरू होने की संभावना

🔸लोकसभा चुनाव 2024: केरल के 12 कैंडीडेट्स का BJP ने किया ऐलान, राजीव चंद्रशेखर को तिरुवनंतपुरम से टिकट

ये भी पढ़ें :   Jat reservation movement : जाट आरक्षण आंदोलन के दौरान कैप्टन अभिमन्यु का घर जलाने पर 52 लोगों पर आरोप तय

🔸 व्यवसायिक दुश्मनी में रामेश्वर कैफे पर IED Time Bomb से हमला, जांच कर रही पुलिस।

 

🔸बदजुबानी नहीं होगी बर्दाश्त, अच्छे प्रदर्शन का मिलेगा रिवॉर्ड… प्रत्याशियों के चयन में छिपा ‘मोदी मंत्र’

🔸रालोद NDA में शामिल:अमित शाह और नड्डा से मिले जयंत चौधरी; BJP के राष्ट्रीय अध्यक्ष बोले- दिल से स्वागत

🔸अनंत-राधिका प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन में भावुक हुए मुकेश अंबानी:अनंत ने कहा- बचपन से बीमारियां झेलीं लेकिन माता-पिता ने एहसास नहीं होने दिया

🔸 सच्चा सामाजिक न्याय तुष्टिकरण से नहीं, संतुष्टिकरण से आता है- पीएम मोदी

🔸 कुछ ही घंटों में Google प्ले स्टोर पर लौटे हटाए गए भारतीय ऐप्स, सरकार के कड़े एतराज का असर

 

🔸 सुप्रीम कोर्ट ने कहा- अनुच्छेद 21 संविधान की आत्मा, एक नागरिक की स्वतंत्रता सर्वोपरि

🔸एनआईए ने आरएसएस नेता की हत्या के आरोप में भगोड़े गैंगस्टर मोहम्मद गौस नियाज़ी को दक्षिण अफ्रीका में पकड़ा

🔸PM मोदी के दूसरे कार्यकाल की आखिरी मंत्रिपरिषद बैठक:सरकार के कामकाज पर चर्चा, 15 दिन बाद लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान संभव

🔹मुंबई ने बैंगलोर को हराकर टॉप पर किया कब्जा, आरसीबी की लगातार दूसरी हार

Share This Article
Follow:
मेरा नाम प्रवेश है, मैने पिछले साल जनवरी 2023 में मास्टर ऑफ आर्ट जर्नलिजम मासकॉम किया है, तभी से क्लिनबोल्ड से कंटेंट राइटर के तौर से जुड़ा हुआ हूं। इससे पहले पंजाब केसरी में दो महिने कंटेट राइटर का कार्य किया हैं। इसके अतिरिक्त लेखक के तौर पर सामाजिक आर्टिकल और काव्य- संग्रह में भी सक्रिय रहता हूँ।