जिला रोजगार विभाग ने बिल बनाकर भेजा, पहले इन युवाओं को मिलेगा भत्ता
Jind news : पिछले कई माह से बेरोजगारी भत्ते का इंतजार कर रहे जिले भर के 33 हजार से ज्यादा सक्षम (saksham scheme) युवाओं के लिए राहत भरी खबर है। स्नातक और स्नातकोतर पास सक्षम युवाओं को इसी महीने बेरोजगारी भत्ता मिल जाएगा तो वहीं 12वीं पास सक्षम युवाओं को अगले माह तक इंतजार करना पड़ेगा। जिला रोजगार विभाग ने स्नातकोत्तर पास सक्षम युवाओं का बिल बनाकर मुख्यालय भेज दिया है।
जिले में 12वीं, स्नातक और स्नातकोत्तर पास सक्षम युवाओं की संख्या 33 हजार के करीब है। जो युवा पढ़ने-लिखने के बावजूद भी बेरोजगार हैं, उन युवाओं के लिए सरकार द्वारा बेरोजगारी भत्ता योजना शुरू की गई थी। इसके तहत जिन बेरोजगार युवाओं की योग्यता 12वीं पास है, उन्हें 900 रुपए प्रति माह, जिन युवाओं की शैक्षणिक योग्यता स्नातक है, उन्हें 1500 रुपए और स्नातकोत्तर पास युवाओं को 3 हजार रुपए बेरोजगारी भत्ता (saksham scheme) दिया जाता है।
साथ ही सक्षम युवा स्कीम (saksham yuva scheme) भी सरकार द्वारा शुरू की गई है। इसके तहत जब तक युवाओं को सक्षम योजना के तहत काम नहीं मिलता, तब तक भत्ता दिया जाता है और जब काम मिल जाता है तो छह हजार रुपए मानदेय भी मिलता है। पिछले कई माह से बेरोजगारों को यह भत्ता नहीं मिल पाया है। युवा रोजगार कार्यालय के चक्कर लगा रहे हैं। हालांकि बताया जा रहा है कि पहले बजट की कमी और उसके बाद स्टाफ की कमी के चलते भत्ता मिलने में देरी हो रही है।
——
जिले में यह है बेरोजगारों का आंकड़ा (विभाग की वेबसाइट के अनुसार)
योग्यता -पंजीकृत युवा
12वीं पास -24612
स्नातक -7180
स्नातकोतर -2029
कुल -33821
सक्षम योजना के तहत काम मिलने पर यह मिलता है मानदेय
योग्यता -काम करने पर मानेदय
12वीं पास -6900
स्नातक -7500
स्नातकोतर -9000
12वीं पास सक्षम युवाओं की बढ़ रही संख्या
साल 2020 से पहले सक्षम योजना के तहत केवल स्नातक और स्नातकोत्तर युवाओं को ही काम मिलता था। इसक बाद सरकार ने 12वीं पास युवाओं को भी सक्षम योजना के दायरे में ला दिया। जिले में अब तक 12वीं पास सक्षम योजना के तहत 24712 युवा अपना पंजीकरण करवा चुके हैं। हर साल यह आंकड़ा बढ़ रहा है।
जल्द मिलेगा भत्ता : अंजू नरवाल
जिला रोजगार अधिकारी अंजू नरवाल ने कहा कि स्नातकोत्तर पर सक्षम योजना के तहत जो युवा पंजीकृत हैं, उनका भत्ता अगले सप्ताह तक आ जाएगा तो वहीं इसी माह स्नातक पास युवाओं को भी भत्ता मिल जाएगा। फरवरी माह में 12वीं पास सक्षम युवाओं को भत्ता जारी कर दिया जाएगा। उनका प्रयास है कि जल्द से जल्द सभी पात्रों को इसका लाभ मिले।