Jind Railway underpass : जींद शहर में साढ़े 6 करोड़ रुपये से बनेंगे दो रेलवे अंडरपास, पीएम नरेंद्र मोदी करेंगे शिलान्यास

इन दो जगहों पर बनेंगे अंडरपास, कितनी होगी चौड़ाई और ऊंचाई, देखें पूरी डिटेल

Jind Railway underpass : हरियाणा के जींद शहर में जींद-पानीपत रेलवे लाइन पर लगने वाली दो रेलवे फाटकों से अब लोगों को पूरी तरह से छुटकारा मिल जाएगा। दोनों रेलवे फाटक पर अब अंडरपास बनाए जाएंगे। इस पर करीब छह करोड़ रुपये से अधिक की राशि खर्च होगी। लघु सचिवालय के पीछे भगत सिंह कालोनी के पास बनने वाले अंडरपास का शुभारंभ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 26 फरवरी को करेंगे। इस पर दो करोड़ 55 लाख रुपये खर्च होंगे। वहीं देवीलाल चौक रेलवे फाटक के नीचे बनने वाले अंडरपास के लिए जल्द ही टेंडर लगाया जाएगा। इसके लिए रेलवे द्वारा चार करोड़ 11 लाख रुपये की राशि मंजूर की गई है।

दोनों (Jind Railway underpass) परियोजनाओं पर छह करोड़ 66 लाख रुपये खर्च होंगे। यहां अंडरपास की मांग को लेकर शहर के व्यापारियों व सामाजिक संस्थाओं द्वारा करीब एक साल तक लगातार यहां से सीधा रास्ता देने की मांग करते हुए आंदोलन किया। व्यापारियों के धरने पर पहुंच कर स्वयं उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने भी छोटा अंडरपास बनवाने का आश्वासन दिया था। वहीं इस मामले को लेकर देवीलाल चौक मार्केट एसोसिएशन ने भी लगातार जींद के भाजपा विधायक के साथ मिलकर इस मामले को उठाया। विधायक डा. कृष्ण मिढ़ा समय-सयम पर प्रशासनिक बैठकों में इस विषय को उठाते रहे।

ये भी पढ़ें :   Punjab haryana high court decision : रेप का आरोप लगाने के बाद शिकायतकर्ता मुकरी तो उसकी खिलाफ दर्ज होगी एफआईआर

इसके परिणाम स्वरूप अब रेलवे ने यहां अंडरपास (Jind Railway underpass) बनाने को स्वीकृति दे दी है। इसके लिए चार करोड़ 11 लाख रुपये भी स्वीकृत किए हैं। इसके चलते देवीलाल चौक मार्केट एसोसिएशन ने शनिवार को कार्यक्रम आयोजित कर भाजपा विधायक डा. कृष्ण मिढ़ा का स्वागत किया। व्यापारियों ने कहा कि इस विषय में डा. मिढ़ा रात दिन उनके साथ खड़े रहे। विधायक डा. मिढ़ा ने कहा कि यह मामला विधानसभा में भी उठाया गया। इस पर मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने रेलवे अधिकारियों से बात कर समस्या को बताया और परिणाम स्वरूप यह अंडरपास बनने जा रहा है।

वहीं मौके पर पहुंचे रेलवे अधिकारियों ने कहा कि जल्द ही इसका टेंडर लगाया जाएगा। प्रयास रहेगा कि आचार सहिंता से पहले इसकी प्रक्रिया (Jind Railway underpass) पूरी कर ली जाए। इस दौरान रेलवे के एडीइएन एससी ठाकुर व वरिष्ठ सेक्शन इंजीनियर शैलेंद्र मिश्रा, रवि चोपड़ा, एसोसिएशन के प्रधान सुमीत पहल, मिडिया प्रभारी अनिल दीवान, बृजलाल अग्रवाल, सहदेव दूहन, राकेश महत्ता ओमकलां, रमेश बंसल, विनोद गर्ग, संदीप मलिक, रामकेश शर्मा, राजेश बांगा, जसबीर, राजेश कुमार, शैंकी धीमान, संजय गोयल, महिपाल शर्मा, श्याम बिहारी जिंदल, सुनील वशिष्ठ, राधेश्याम चिल्लाना, अनुभव चिल्लाना मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें :   Haryana News : पिता ने थप्पड़ जड़ा तो बेटे ने एएसपी की गाड़ी को मार दी टक्कर, अब पकड़ा गया

देवीलाल चौक पर एक मीटर व लघु सचिवालय के पीछे पांच मीटर चौड़ा बनेगा अंडरपास

नए बनने अंडरपास बहुत ही महत्वपूर्ण होंगे। हालांकि देवीलाल चौक रेलवे फाटक के पास पहले ही अंडरपास (Jind Railway underpass) बनाया गया है, लेकिन यह घूम कर आता है। वहीं इसके पास ही शमशान घाट है। ऐसे लोगों को शव ले जाने में भी दिक्कत होती थी। इसके अलावा पैदल चलने वाले लोग जोखिम उठा कर रेलवे लाइन को पार कर रहे थे। अब लोगों को सीधा ही रेलवे लाइन के नीचे से रास्ता मिलेगा। यहां एक मीटर चौड़ा व पांच मीटर ऊंचा अंडरपास बनाया जाएगा। वहीं लघु सचिवालय के पीछे साढ़े पांच मीटर चौड़ा व साढ़े पांच मीटर ऊंचा अंडरपास बनेगा। यू आकार में कुल 270 मीटर लंबा अंडरपास बनाया जाएगा। रेलवे अधिकारियों के अनुसार 26 फरवरी को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी इस अंडरपास का आनलाइन शुभारंभ करेंगे।

लोगों को होगा फायदा

दोनों ही अंडरपास बनने से लोगों को लाभ होगा। लघु सचिवालय के पीछे रेलवे फाटक से सीआरएसयू की ओर लोगों का आना जाना लगा रहता है। यहां से पानीपत व सोनीपत के लिए छह-छह रेल गाड़ी चलती हैं। इसके अलावा सप्ताह तीन दिन फरक्का एक्सप्रेस भी इस रूट से आती है। वहीं दिन भर मालगाड़ी भी इस ट्रैक से निकलती रहती हैं। ऐसे में रेलवे फाटक बंद होने से लोगों काफी इंतजार करना पड़ता है। इसके अलावा देवीलाल चौक रेलवे फाटक स्थाई रूप से बंद कर दी गई है। ऐसे में लोगों को लंबा घूम कर आना पड़ता है। पिछले दिनों रेलवे लाइन के ऊपर से शव ले जाने का मामला भी काफी उछला था।

ये भी पढ़ें :   Tata group airlines : टाटा ग्रुप ने दिया आम आदमी को हवाई जहाज में सफर का मौका, 1799 में कर सकते हैं सफर