Haryana acb raid : हरियाणा में जेई-प्रॉपर्टी डीलरों को acb ने लिया हिरासत में, अवैध कॉलोनी की जारी कर दी NOC; तहसीलदार भी रडार पर

Parvesh Mailk
2 Min Read
Acb raid news update

Haryana acb raid : हरियाणा के नारनौल में एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) गुरुग्राम की टीम ने अवैध रूप से एक कॉलोनी की एनओसी जारी करने और अनेक प्लॉट काटे जाने व उनकी रजिस्ट्री करवाने पर नगर परिषद के एक जेई और 2 प्रॉपर्टी डीलरों को हिरासत में लिया गया है।

एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम फिलहाल उनसे पूछताछ कर रही है। वहीं इस मामले में एक तहसीलदार की भी संलिप्तता पाए जाने की चर्चा हैं। टीम तीनों को पूछताछ के लिए गुरुग्राम ले गई।

 

जानकारी अनुसार शहर के बहरोड़ रोड पर वेयर हाउस के पास एक जमीन की एनओसी नगर परिषद द्वारा जारी की गई थी। इसी एनओसी को आधार बनाकर दो प्रॉपर्टी डीलरों अमीश संघी और नवीन यादव ने वहां पर एक ही एनओसी पर अनेक प्लाट काट दिए।

एक ही एनओसी पर अवैध कॉलोनी में प्लाट काटे जाने की शिकायत कुछ लोगों ने एंटी करप्शन ब्यूरो की थी। एंटी करप्शन ब्यूरो (Haryana acb raid) इस मामले की कई दिनों से जांच कर रहा है।

ये भी पढ़ें :   Bahadurgarh railway station: एयरपोर्ट के तर्ज पर बहादुरगढ़ रेलवे स्टेशन का होगा कायाकल्प, इन अड्वान्स सुविधाओं का पूरा रखा जाएगा ख्याल

 

जांच के दौरान पता चला कि प्रॉपर्टी डीलरों नवीन यादव और अमीश संघी ने अनअप्रूव्ड कॉलोनी में ऊंचे दामों पर प्लाट काटने के लिए नगर परिषद के जेई विकास कुमार के साथ मिलकर उसे अन अप्रूव्ड कॉलोनी के एक बड़े भूभाग की एनओसी करवा ली। इसके बाद उक्त प्रॉपर्टी डीलरों ने वहां पर इसी एनओसी के आधार पर कई छोटे-छोटे प्लाट काट दिए।

एक ही एनओसी सभी प्लाटों की रजिस्ट्री में लगाई गई। इसके हिसाब से तहसील कार्यालय के कर्मचारी और तहसीलदार की भी इसमें संलिप्तता को भी एंटी करप्शन ब्यूरो (Haryana acb raid) देख रही है। फिलहाल इस मामले में एंटी करप्शन वीरों ने के विकास कुमार के अलावा प्रॉपर्टी डीलर अमीश संघी व नवीन यादव प्रॉपर्टी डीलर को हिरासत में लिया है।

इसके बाद एंटी करप्शन ब्यूरो गुरुग्राम की टीम उनको पूछताछ के लिए गुरुग्राम ले गई।

Share This Article
Follow:
मेरा नाम प्रवेश है, मैने पिछले साल जनवरी 2023 में मास्टर ऑफ आर्ट जर्नलिजम मासकॉम किया है, तभी से क्लिनबोल्ड से कंटेंट राइटर के तौर से जुड़ा हुआ हूं। इससे पहले पंजाब केसरी में दो महिने कंटेट राइटर का कार्य किया हैं। इसके अतिरिक्त लेखक के तौर पर सामाजिक आर्टिकल और काव्य- संग्रह में भी सक्रिय रहता हूँ।