Hssc group D joining : सिलेक्ट कैंडिडेट्स की 2 दिन में होगी जॉइनिंग, छुट्‌टी के दिन संस्थान खोलने के निर्देश

Parvesh Mailk
3 Min Read
हरियाणा के नूंह में अंग्रेजी का पेपर लीक 4 आरोपी पकड़े पेपर को लेकर यह लिया फैसला 3

Hssc group D joining : लोकसभा चुनाव को लेकर आचार संहिता लगने से पहले हरियाणा सरकार 11 हजार युवाओं को ग्रुप डी की नौकरी देने जा रही है। आयोग ने परिणाम जारी कर दिया है। प्रथम चरण में बिना आर्थिक, सामाजिक अंक जोड़े मेरिट वाले अभ्यर्थियों का परिणाम जारी किया जाएगा

ग्रुप-डी भर्ती के लिए करीब 4 महीने पहले परीक्षा हुई थी। जिसमें 8.54 लाख अभ्यर्थी ही परीक्षा देने के लिए पहुंचे थे।

 

हरियाणा में देर रात ग्रुप-डी भर्ती (Hssc group D joining) की परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया गया। हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग के चेयरमैन भोपाल सिंह खदरी के मुताबिक (HSSC) 10997 कैंडिडेट्स सिलेक्ट किए गए हैं। सरकार चयनित कैंडिडेट्स को 2 दिन में नौकरी जॉइन करवाएगी

 

इसके लिए हरियाणा सरकार ने संबंधित विभागों को निर्देश जारी किए हैं कि वह शुक्रवार, शनिवार को छुट्‌टी होने के बावजूद संस्थान खोले रखें और ग्रुप डी की भर्ती प्रक्रिया को पूरा कराएं

वहीं बाकी पदों का परिणाम आर्थिक, सामाजिक अंकों को लेकर हाईकोर्ट के फैसले पर निर्भर करेगा। ग्रुप डी के कुल 13,500 पदों पर भर्ती होनी है, लेकिन पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट में अतिरिक्त पांच अंकों को लेकर विवाद चल रहा है।

ये भी पढ़ें :   Haryana Police News : हरियाणा पुलिस ने 31 जुलाई तक छुट्टी ना लेने के लिए अधिकारियों से किया अनुरोध, जानें कारण

 

देर रात आयोग ने रिजल्ट किया जारी

हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) ने पहले की भर्तियों की तरह ग्रुप डी भर्ती को भी सिरे लगाने के लिए आर्थिक, सामाजिक अंकों के बिना परिणाम तैयार किया है। साथ ही इसके लिए कानूनी राय भी ली है, ताकि भविष्य में किसी की नियुक्ति प्रभावित न हो

बताया जा रहा है कि कानूनी विशेषज्ञों ने परिणाम जारी करने के लिए सहमति जता दी है। देर रात तक आयोग के अधिकारी और पदाधिकारी कार्यालय में डटे रहे और परिणाम जारी किया

 

आईटीआई प्रिंसिपल को पत्र जारी

ग्रुप डी भर्ती को लेकर कौशल विकास एवं औद्योगिक प्रशिक्षण के महानिदेशक ने सभी आईटीआई प्रिंसिपल को पत्र लिखा है। पत्र में तय समय में ग्रुप डी की भर्ती करने के सरकार के निर्देशों को देखते हुए आईटीआई को खोलने के निर्देश दिए हैं। साथ ही प्रशासनिक अधिकारियों को भी मौजूद रहने के लिए कहा है संस्थान खोलने को लेकर जारी निर्देश

ये भी पढ़ें :   Haryana patwaari bharti : हरियाणा में 1200 नये पटवारियों की भर्ती करेगी सरकार, पटवारी हड़ताल के चलते उठाया कदम

 

5.21 लाख अभ्यर्थियों ने नहीं दिया था पेपर

4 महीने पहले ग्रुप-D के 13 हजार से अधिक पदों के लिए आयोजित की गई CET परीक्षा के लिए 13.76 लाख उम्मीदवारों ने रजिस्ट्रेशन कराया था। इनमें से करीब 10.86 लाख उम्मीदवारों ने अपना एडमिट कार्ड (Hssc group D joining) डाउनलोड किया। इनमें से 8.54 लाख अभ्यर्थी ही परीक्षा देने के लिए पहुंचे। 5.21 लाख उम्मीदवार ऐसे रहे, जो एग्जाम में शामिल नहीं हुए।

Share This Article
Follow:
मेरा नाम प्रवेश है, मैने पिछले साल जनवरी 2023 में मास्टर ऑफ आर्ट जर्नलिजम मासकॉम किया है, तभी से क्लिनबोल्ड से कंटेंट राइटर के तौर से जुड़ा हुआ हूं। इससे पहले पंजाब केसरी में दो महिने कंटेट राइटर का कार्य किया हैं। इसके अतिरिक्त लेखक के तौर पर सामाजिक आर्टिकल और काव्य- संग्रह में भी सक्रिय रहता हूँ।