Clerk railly jind : जींद के हुड्डा ग्राउंड में उमड़ा लिपिकीय कर्मचारियों का जन सैलाब

Parvesh Mailk
5 Min Read
जींद के हुड्डा ग्राउंड में उमड़ा लिपिकीय कर्मचारियों का जन सैलाब

वोट फॉर 35400 की दिलाई शपथ,क्लर्क/स्टेनो से लेकर सुप्रिटेंडेट तक के सभी लिपिकीय कर्मचारी हुए एकजुट

 

Clerk railly jind : क्लेरिकल एसोसिएशन वेलफेयर सोसाइटी हरियाणा के आहवान पर हरियाणा प्रदेश के सभी विभागों, बोर्डों, नगर निकायों और विश्वविद्यालयों के लिपिकीय कर्मचारी (Clerk railly jind) हुड्डा ग्राउंड में सरकार के द्वारा जारी 21700 नोटिफिकेशन के विरोध में आक्रोश प्रदर्शन करने के लिए सभी जिलों से भारी जनसैलाब लेकर सरकार के खिलाफ एक बार फिर एकजुट हुए,

इस राज्य स्तरीय विरोध प्रदर्शन की अध्यक्षता राज्य प्रधान गणेश कुमार ने कि व मंच संचालन सुशील लाठर ने किया,विरोध प्रदर्शन का समर्थन करने के लिए आम आदमी पार्टी के वरिष्ट उपाध्यक्ष अनुराग ढांडा भी पहुंचे।

 

अनुराग ढांडा ने कहा की आपकी मांग बिल्कुल जायज है, यदि आप संगठित रहें तो हरियाणा सरकार घुटनो पर आएगी और कहा यदि आम आदमी पार्टी की सरकार हरियाणा में आती है तो हम पहली ही कलम से आपकी मांग को पूरा करेंगे क्योंकि आपकी मांग जायज और तर्क संगत है,

ये भी पढ़ें :   Jind news water samples : पानी के 1359 में से 469 सैंपल फेल, पेयजल में मिल रहा बैक्टीरिया, सप्लाई के पानी में नहीं मिल रहा हाईपो क्लोराइड

इसके अलावा कांग्रेस के पूर्व मुख्यमंत्री श्री भूपेंदर सिंह हुड्डा ने वीडियो संदेश के माध्यम से 35400 की मांग का पूर्ण समर्थन किया और सफीदो विधायक सुभाष गांगोली के रूप में अपना प्रतिनिधि भी भेजा जिन्होंने कांग्रेस के चुनावी घोषणा पत्र में शामिल करने का आश्वासन भी दिया ओर कहा कि आप संगठित होकर इस तानाशाही,लोकतंत्र विरोधी सरकार का विरोध करें हमारा पूरा समर्थन आपको रहेगा,

पेंशन बहाली संघर्ष समिति हरियाणा के राज्य प्रधान विजेंद्र धारीवाल भी हुड्डा ग्राउंड में लिपिकीय कर्मचारियों (Clerk railly jind)  को समर्थन देने पहुंचे और 35400 की मांग को जायज बताया और कहा की हम आपके साथ हैं आप अपने हक के लिए लड़ें इस तानाशाही सरकार झुकने पर मजबूर कर दें ।

 

राज्य प्रधान गणेश कुमार ने कहा की हरियाणा सरकार के तानाशाही रवैया और वादाखिलाफी के खिलाफ हरियाणा प्रदेश का लिपिकीय वर्ग कर्मचारी जो लंबे समय से सम्मानजनक वेतन के लिए संघर्ष कर रहा है

ये भी पढ़ें :   Haryana GJ University Free Education : हरियाणा में HKRN कर्मचारियों के लिए आई बड़ी खुशखबरी, बच्चों की पढ़ाई में मुफ्त होगी फीस

वो अब अपना हक लेकर ही दम लेगा,उन्होंने बताया की लिपिकीय कर्मचारियों ने 42 दिन की हड़ताल स्थगित करते समय जब 15 अगस्त 2023 को सरकार और क्लेरिकल एसोसिएशन के नेताओं से जो समझौता हुआ था उसपर भी यह जूठी सरकार बिल्कुल भी खरी नहीं उतरी है क्योंकि समझौते अनुसार हड़ताली कर्मचारियों का हड़ताल का समय ड्यूटी समय माना जाना था।

राज्य महासचिव अनिल ग्रेवाल ने कहा कि लिपिक वर्गीय कर्मचारियों की 35400 की मांग नही हमारा हक जिसे हम लेके रहेंगे और जब तक मांग पूरी नहीं हो जाती है चैन से नहीं बैठेंगे ,पंढाल 15 हजार लिपिकीय कर्मचारियों के सी ए डब्लू एस जिंदाबाद,35400 लेके रहेंगे,लेके रहेंगे नारों से पूरा हुडडा ग्राउंड गूंज उठा,

 

पूर्व राज्य प्रधान विक्रांत तंवर और पूर्व महासचिव कर्ण सिंह मोगा ने कहा की यदि हमारी मांग को यह सरकार अनदेखा करती रही तो हम आने वाले समय में चंडीगढ़ या पंचकुला कूच करने से भी नही चूकेंगे,सभी कर्मचारियों ने एक आवाज में कहा की सरकार द्वारा दिए गए दोखे का बदला हम आने वाले चुनाव में लेंगे,

ये भी पढ़ें :   JJP Kabaddi World cup news : जननायक जनता पार्टी करवाएगी वर्ल्ड कप, छह देशों की टीम लेगी भाग

सभी कर्मचारियों (Clerk railly jind) ने हुड्डा ग्राउंड से शहीद समारक पैदल मार्च किया ओर राज्य प्रधान ने वहां पर सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि यदि सरकार 08 जून 2024 तक हमारी मांग पूरी नहीं करती है तो हम 9 जून 2024 को सीएम आवास पर एक दिवसीय पड़ाव करेंगे व वहीं से आगामी आंदोलन की घोषणा भी की जाएगी

इस राज्य स्तरीय विरोध प्रदर्शन में मुख्य रूप से,देवेंद्र खूंगा,चितरंजन साहू,नेत्रपाल ,प्रवेश कुमार,विकास छोकर,जया यादव,राजेश घोटिया,सुनील गुज्जर,अमित यादव, कुलदीप कुमार,नीतू गर्ग,यशवीर चौहान,तेज प्रकाश कौशिक,कपिल शर्मा,जगदीप सिंह,संदीप यादव,उपेंद्र नैन,प्रवीण पेटवाड़, योगेंद्र खटकड़,चरण सिंह आदि लिपिक वर्गीय कर्मचारी 15 हजार से ज्यादा संख्या में मौजूद रहें जिन्होंने वोट फॉर 35400 की शपथ लेकर सरकार का कड़ा विरोध किया

Share This Article
Follow:
मेरा नाम प्रवेश है, मैने पिछले साल जनवरी 2023 में मास्टर ऑफ आर्ट जर्नलिजम मासकॉम किया है, तभी से क्लिनबोल्ड से कंटेंट राइटर के तौर से जुड़ा हुआ हूं। इससे पहले पंजाब केसरी में दो महिने कंटेट राइटर का कार्य किया हैं। इसके अतिरिक्त लेखक के तौर पर सामाजिक आर्टिकल और काव्य- संग्रह में भी सक्रिय रहता हूँ।