Haryana news : एक करोड़ रुपये के क्लेम की खातिर पत्नी को मरा दिखाया, अस्पताल में फर्जी एंट्री की, 3 महीने बाद हुआ खुलासा

Parvesh Mailk
4 Min Read
एक करोड़ रुपये के क्लेम की खातिर पत्नी को मरा दिखाया

यूं आया पकड़ में मामला

Haryana news : बीमा कंपनी से एक करोड़ रुपए का क्लेम लेने की खातिर एक व्यक्ति ने अपनी जीती जागती पत्नी को ही दस्तावेजों में मार दिया। इसके बाद उसका मृत्यु प्रमाण पत्र भी बनवा लिया। इंश्योरेंस कंपनी में क्लेम के लिए फाइल लगा दी। मामले पर पड़ताल हुई तो मामला झूठा पाया गया।

खुलासा होने के बाद जयपुर के एक प्राइवेट हॉस्पिटल ने खुद की गलती मानते हुए नगर निगम को पत्र लिखा। अब सर्टिफिकेट को निरस्त कर दिया गया है।

नगर निगम ग्रेटर के रजिस्ट्रार (जन्म-मृत्यु) प्रदीप पारीक और उप रजिस्ट्रार लतेश गुप्ता ने मामले की जानकारी देते हुए बताया- पूरा मामला पिछले साल 4 अप्रैल 2023 का है। गुरुग्राम के मानेसर (Haryana news) के रहने वाले जतिन अपनी पत्नी सुशीला देवी का जयपुर इलाज के लिए लाए थे। जेएलएन मार्ग स्थित एस.के. सोनी हॉस्पिटल में भर्ती करवाया। यहां उन्होंने सुशीला की कुछ जांच करवाई।

ये भी पढ़ें :   Haryana private school news : गैर मान्यता प्राप्त स्कूलों पर हरियाणा सरकार ने कार्रवाई नहीं करने से हाईकोर्ट की फटकार, लगेगा जुर्माना

फिर छुट्‌टी लेकर चले गए। इस दौरान पति-पत्नी ने हॉस्पिटल के स्टाफ से सांठ-गांठ की। सुशीला को इलाज के दौरान मृत बता दिया। उसका 6 अप्रैल 2023 तारीख का डेथ रजिस्ट्रेशन पहचान पोर्टल पर करवा दिया। इस रजिस्ट्रेशन के आधार पर 14 अप्रैल 2023 को सुशीला के पति जतिन ने नगर निगम ग्रेटर के मालवीय नगर जोन में आवेदन करके सुशीला का डेथ सर्टिफिकेट जारी करवा लिया।

डेथ सर्टिफिकेट जारी करने के 3 माह बाद जतिन ने एचडीएफसी लाइफ इंश्योरेंस कंपनी में सुशीला की पॉलिसी का एक करोड़ रुपए का क्लेम उठाने के लिए आवेदन कर दिया। क्लेम की फाइल आने के बाद इंश्योरेंस कंपनी ने पड़ताल की तो पता चला कि जिस महिला को डेथ बताकर क्लेम उठाया जा रहा है, वह जिन्दा है।

इंश्योरेंस कंपनी ने पहले तो नगर निगम ग्रेटर को पत्र लिखकर सर्टिफिकेट के सत्यापन की जांच करवाई। इस दौरान कंपनी ने महिला के घर का दौरा किया। पता चला महिला जिंदा है। इसके बाद कंपनी के प्रतिनिधियों ने एसके सोनी हॉस्पिटल पहुंचकर पड़ताल की। मामले का खुलासा हो गया। इंश्योरेंस कंपनी के प्रतिनिधियों के पहुंचने पर हॉस्पिटल प्रशासन के होश उड़ गए।

ये भी पढ़ें :   agriculture department news ; दसवीं पास बेरोजगार युवाओं को प्रशिक्षण देगा कृषि विभाग

 

पत्र लिखकर सर्टिफिकेट निरस्त करने का किया आग्रह

कंपनी से हुई बातचीत और मामला खुलने के बाद हॉस्पिटल प्रशासन ने इस मामले को दबाने के लिए अपने यहां से जो डेथ का रजिस्ट्रेशन पहचान पोर्टल पर किया था, उसे निरस्त किया। इसके बाद हॉस्पिटल प्रशासन (Haryana news) ने नगर निगम ग्रेटर को एक पत्र लिखा और निगम से जारी डेथ सर्टिफिकेट को निरस्त करने का आग्रह किया। इसके बाद मार्च 2024 में डेथ सर्टिफिकेट को कैंसिल कर दिया गया।

नगर निगम ग्रेटर के रजिस्ट्रार (जन्म-मृत्यु) प्रदीप पारीक ने बताया- हमारे यहां से डेथ सर्टिफिकेट तभी जारी होता है, जब हॉस्पिटल पहचान पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन होता है। इसके अलावा श्मशान घाट और कब्रिस्तान से अंतिम संस्कार की रिपोर्ट बनकर आती है।

 

सर्टिफिकेट निरस्त करने के लिए भिजवाया

नगर निगम ग्रेटर के मालवीय नगर जोन की उप रजिस्ट्रार लतेश गुप्ता ने बताया- हमें हॉस्पिटल और इंश्योरेंस कंपनी का लेटर मिला है। हमने सर्टिफिकेट निरस्त करने के लिए नगर निगम मुख्यालय स्थित रजिस्ट्रार (जन्म-मृत्यु) को प्रकरण भिजवा दिया है।

ये भी पढ़ें :   Haryana news : किसानों के लिए अंग्रेजों के जमाने से चले आ रहे कानून को हरियाणा सरकार ने हटाया
Share This Article
Follow:
मेरा नाम प्रवेश है, मैने पिछले साल जनवरी 2023 में मास्टर ऑफ आर्ट जर्नलिजम मासकॉम किया है, तभी से क्लिनबोल्ड से कंटेंट राइटर के तौर से जुड़ा हुआ हूं। इससे पहले पंजाब केसरी में दो महिने कंटेट राइटर का कार्य किया हैं। इसके अतिरिक्त लेखक के तौर पर सामाजिक आर्टिकल और काव्य- संग्रह में भी सक्रिय रहता हूँ।