Asia’s Largest IT Hub : हरियाणा के इस शहर में एशिया में लगेगा आईटी हब, युवाओं को मिलेगा 75 फीसदी रोजगार

Parvesh Mailk
2 Min Read
हरियाणा के इस शहर में एशिया में लगेगा आईटी हब युवाओं को मिलेगा 75 फीसदी रोजगार

Asia’s Largest IT Hub : हरियाणा के पूर्व उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कुछ दिन पहले कहा था कि ,मानेसर क्षेत्र एशिया का सबसे बड़ा आईटी हब (Asia’s Largest IT Hub) बन जाएगा और निजी कंपनियां इस क्षेत्र में हरियाणा के युवाओं को 75 प्रतिशत रोजगार प्रदान करेंगी। उन्होंने कहा कि अंतर्राष्ट्रीय कंपनियों ने एक वर्ष में हरियाणा में 28 हजार करोड़ रुपये का निवेश किया है।

दुष्यंत चौटाला ने कहा कि मेवात मोबाइल की सबसे बड़ी एटीएल बैटरी का केंद्र भी बनने जा रहा है। उप मुख्यमंत्री ने कहा कि वर्तमान राज्य सरकार ग्रामीण क्षेत्रों में परिवर्तन की दिशा में सार्थक कदम उठा रही है और सरकार अमृत सरोवर योजना के तहत गांव के तालाबों की सफाई के साथ-साथ सर्वांगीण विकास में शिक्षा और स्वास्थ्य पर पूरा ध्यान दे रही है।

वह फरीदाबाद, रेवाड़ी और गुरुग्राम जिलों में जेजेपी द्वारा आयोजित विभिन्न जनसभाओं को संबोधित कर रहे थे।

 

उन्होंने कहा कि इसी तरह विपक्षी दल निजी क्षेत्र में हरियाणा के 75 प्रतिशत युवाओं को नौकरी देने का विरोध कर रहे हैं, भले ही इसके सकारात्मक परिणाम आए और यह अंतरराष्ट्रीय कंपनियों द्वारा बड़े पैमाने पर आईटी क्षेत्र (Asia’s Largest IT Hub) सहित निजी क्षेत्र में नौकरी पाने के लिए योग्य युवाओं के लिए अवसर पैदा करेगा।

ये भी पढ़ें :   ACB raid : हरियाणा में क्लर्क चाय वाले के साथ मिलकर लोगों से ले रहा था रिश्वत, एंटी करप्शन ब्यूरों ने 5 हजार लेते रंगे हाथों पकड़ा

दुष्यंत चौटाला ने कहा कि खरखोदा में एक नया मारुति संयंत्र स्थापित किया जा रहा है और हरियाणा के 75 प्रतिशत युवाओं को इस मारुति संयंत्र में रोजगार मिलेगा। उप मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार परिवार पहचान पत्र के माध्यम से राशन कार्ड जारी करने पर काम कर रही है।

Share This Article
Follow:
मेरा नाम प्रवेश है, मैने पिछले साल जनवरी 2023 में मास्टर ऑफ आर्ट जर्नलिजम मासकॉम किया है, तभी से क्लिनबोल्ड से कंटेंट राइटर के तौर से जुड़ा हुआ हूं। इससे पहले पंजाब केसरी में दो महिने कंटेट राइटर का कार्य किया हैं। इसके अतिरिक्त लेखक के तौर पर सामाजिक आर्टिकल और काव्य- संग्रह में भी सक्रिय रहता हूँ।