Haryana politics : होली मिलन समारोह में भिड़े दो कांग्रेसी नेता, हुई जमकर धक्का-मुक्की, गाली-गलौज

Clin Bold News
2 Min Read
Haryana politics: Two Congress leaders clashed during Holi Milan ceremony, there was fierce pushing and abusing.

देखें पूरा मामला

Haryana politics : हरियाणा कांग्रेस में आपसी कलह और टांग खिंचाई किसी से छिपी नहीं है। आपसी गुटबाजी का नजारा रविवार को होली मिलन समारोह में भी देखने को मिला। जब फरीदाबाद में 2 कांग्रेसी नेताओं के बीच गाली गलौच और धक्का मुक्की हुई।

हुआ यूं कि फरीदाबाद में आयोजित होली मिलन का कार्यक्रम उस वक्त गाली-गलौच का प्रोग्राम बन गया, जब तिगांव के पूर्व विधायक ललित नागर और वरिष्ठ कांग्रेस नेता महेंद्र शर्मा के बीच पहले धक्का मुक्की हुई और फिर देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ गया कि ललित नागर ने मर्यादा की सारी सीमाएं लांघ दी। उन्होंने ऐसी भद्दी-भद्दी गालियां महेंद्र शर्मा को दी कि हर कोई दंग रह गया।

 

ये होली मिलन कार्यक्रम एक कांग्रेसी नेता ने आयोजित किया था। जिसमें ललित नागर समेत कई कांग्रेस नेताओं के साथ पूर्व यूथ कांग्रेस अध्यक्ष महेंद्र शर्मा भी पहुंचे थे, लेकिन स्टेज पर बैठने को लेकर दोनों के नेताओं के बीच तूतूमैमै शुरु हो गई। इसके बाद दोनों नेताओं के बीच धक्का-मुक्की के साथ मामला इतना बिगड़ गया कि नौबत गाली-गलौच तक आ पहुंची।

ये भी पढ़ें :   Loksabha ELections 2024: लोकसभा चुनाव में कई राज्यों में अकेले मैदान में आएगी भाजपा, हरियाणा में यह होगा फैसला

होली मिलन के इस कार्यक्रम में करीब 5 मिनट तक ये हाई-प्रोफाइल ड्रामा चला, जिसके बाद कांग्रेस नेताओं ने बीच बचाव करते हुए मामले को शांत करवाया। हालांकि, इस पूरे विवाद पर कोई भी नेता बोलने को तैयार नहीं है। लेकिन जिस तरह से होली मिलन समारोह में कांग्रेस नेताओं ने एक दूसरे को गालियों से नवाजा है, उसको लेकर फरीदाबाद के राजनीतिक गलियारों में हलचल मची हुई है।


 

ये भी पढ़ें :-सपना चौधरी का हरिणवी स्वैग, देखें तस्वीरें

Sapna chaudhary : सपना चौधरी का हरियाणवी लुक में देसी स्वैग, देखें हुस्न परी की तस्वीरें

Share This Article