NHAI Toll rate back : वाहन चालकों के लिए राहत….नहीं बढ़ेंगे टोल, ने टोल टैक्स रेट बढ़ाने का फैसला लिया वापस, 5 प्रतिशत तक बढ़ने थे

Clin Bold News
3 Min Read
NHAI Toll rate back: Relief for drivers...toll will not increase, took back the decision to increase toll tax rate, was to increase by 5 percent

जानिए कब तक राहत

NHAI Toll rate back : वाहन चालकों के लिए राहत भरी खबर ये है कि एक अप्रैल से जो टोल रेट बढ़ने थे, उन पर नेशनल हाईवे अथारिटी आफ इंडिया द्वारा रोक लगा दी गई है। रविवार रात 12 बजे से नए रेट लागू होने थे लेकिन आगामी आदेशों तक पुराने रेट ही लागू रहेंगे। काबिलेगौर है कि एनएचएआई की तरफ से हर साल एक अप्रैल से टोल टैक्स में बढ़ोतरी की जाती है। इस बार भी टोल टैक्स के रेट में पांच प्रतिशत तक की बढ़ौतरी कर के नई लिस्ट तैयार कर दी गई थी और इसे टोल प्लाजा पर चस्पा भी कर दिया गया था।

 

रविवार को सभी स्थानीय अधिकारियों के पास सूचना आई कि नए टोल टैक्स रेट को रोक लिया जाए और इसे अभी लागू नहीं किया जाए। हालांकि अभी इसका कारण स्पष्ट नहीं हो सका है कि टोल टैक्स (NHAI Toll rate back ) में बढ़ोतरी क्यों रोकी गई है। इसके अलावा अधिकारी अभी यह भी नहीं बता पा रहे हैं कि नए रेट कब से लागू होंगे।

ये भी पढ़ें :   Dushyant vs Birender singh : बीरेंद्र सिंह को गठबंधन से नहीं, उचाना के विकास से है दिक्कत : डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला, कांग्रेस-आप पर दिया ये बड़ा बयान

 

जिले की सीमा में तीन जगह टोल प्लाजा (Toll Plaza)
जींद जिले में दिल्ली-पटियाला नेशनल हाईवे पर खटकड़ (Khatkar Toll Plaza) के पास, हिसार-चंडीगढ़ एनएच पर बद्​दोवाल, जींद-गोहाना रोड पर लुदाना के पास टोल प्लाजा बने हैं। इसके अलावा जींद-करनाल और जींद-भिवानी मार्ग पर भी टोल प्लाजा हैं लेकिन ये दूसरे जिले की सीमा में हैं। जींद-रोहतक रोड पर लाखनमाजरा से पहले भी टोल प्लाजा बनकर तैयार हो गया है। हर रोज हजारों की संख्या में इन हाईवे से वाहन चालक गुजरते हैं। हजारों लोग इन टोल प्लाजा से गुजरते हैं, इसलिए टोल रेट बढ़ाने पर रोक लगने से वाहन चालकों को फायदा होगा।

जींद-नरवाना रोड पर खटकड़ टोल प्लाजा के मैनेजर विजय कालीरमण ने बताया कि एनएचएआई के उच्चाधिकारियों के आदेशानुसार आगामी आदेशों तक टोल रेट नहीं बढ़ेंगे। एक अप्रैल से टोल रेट बढ़ाने की तैयारी कर ली थी लेकिन रविवार को उनके पास फोन आया कि अभी टोल रेट नहीं बढ़ाए जाएं। पुरानी दरों के हिसाब से ही टाेल वसूला जाए।

ये भी पढ़ें :   Budget 2024 : केंद्र सरकार बजट में महिला किसानों को देगी ये बड़ा तोहफा

 


ये भी पढ़ें : सर्कल कबड्डी कमेंट्री में महारथी हैं सतपाल पेगां, हरियाणा के सभी गांवों का इतिहास जुबानी याद ⇓

 

kabaddi commentator : हरियाणा के सभी गांवों का इतिहास जुबानी याद है सतपाल पेगां को, 15 वर्षों से कबड्डी में कर रहे कमेंट्री

Share This Article