जानिए कब तक राहत
NHAI Toll rate back : वाहन चालकों के लिए राहत भरी खबर ये है कि एक अप्रैल से जो टोल रेट बढ़ने थे, उन पर नेशनल हाईवे अथारिटी आफ इंडिया द्वारा रोक लगा दी गई है। रविवार रात 12 बजे से नए रेट लागू होने थे लेकिन आगामी आदेशों तक पुराने रेट ही लागू रहेंगे। काबिलेगौर है कि एनएचएआई की तरफ से हर साल एक अप्रैल से टोल टैक्स में बढ़ोतरी की जाती है। इस बार भी टोल टैक्स के रेट में पांच प्रतिशत तक की बढ़ौतरी कर के नई लिस्ट तैयार कर दी गई थी और इसे टोल प्लाजा पर चस्पा भी कर दिया गया था।
रविवार को सभी स्थानीय अधिकारियों के पास सूचना आई कि नए टोल टैक्स रेट को रोक लिया जाए और इसे अभी लागू नहीं किया जाए। हालांकि अभी इसका कारण स्पष्ट नहीं हो सका है कि टोल टैक्स (NHAI Toll rate back ) में बढ़ोतरी क्यों रोकी गई है। इसके अलावा अधिकारी अभी यह भी नहीं बता पा रहे हैं कि नए रेट कब से लागू होंगे।
जिले की सीमा में तीन जगह टोल प्लाजा (Toll Plaza)
जींद जिले में दिल्ली-पटियाला नेशनल हाईवे पर खटकड़ (Khatkar Toll Plaza) के पास, हिसार-चंडीगढ़ एनएच पर बद्दोवाल, जींद-गोहाना रोड पर लुदाना के पास टोल प्लाजा बने हैं। इसके अलावा जींद-करनाल और जींद-भिवानी मार्ग पर भी टोल प्लाजा हैं लेकिन ये दूसरे जिले की सीमा में हैं। जींद-रोहतक रोड पर लाखनमाजरा से पहले भी टोल प्लाजा बनकर तैयार हो गया है। हर रोज हजारों की संख्या में इन हाईवे से वाहन चालक गुजरते हैं। हजारों लोग इन टोल प्लाजा से गुजरते हैं, इसलिए टोल रेट बढ़ाने पर रोक लगने से वाहन चालकों को फायदा होगा।
जींद-नरवाना रोड पर खटकड़ टोल प्लाजा के मैनेजर विजय कालीरमण ने बताया कि एनएचएआई के उच्चाधिकारियों के आदेशानुसार आगामी आदेशों तक टोल रेट नहीं बढ़ेंगे। एक अप्रैल से टोल रेट बढ़ाने की तैयारी कर ली थी लेकिन रविवार को उनके पास फोन आया कि अभी टोल रेट नहीं बढ़ाए जाएं। पुरानी दरों के हिसाब से ही टाेल वसूला जाए।
ये भी पढ़ें : सर्कल कबड्डी कमेंट्री में महारथी हैं सतपाल पेगां, हरियाणा के सभी गांवों का इतिहास जुबानी याद ⇓